Stocks to buy: सितंबर तिमाही के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. अब तक दर्जनों बड़ी कंपनियों के नतीजे आ चुके हैं. इन नतीजों के आधार पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने पांच शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. आइए इन पांच शेयरों के लिए टार्गेट प्राइस और फ्यूचर आउटलुक को समझते हैं. ब्रोकरेज फर्म ने Federal Bank में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए टार्गेट प्राइस 155 रुपए का रखा है. इस समय यह शेयर 131 रुपए के स्तर पर है. ब्रोकरेज का मानना है कि बैंक का क्रेडिट ग्रोथ इंडस्ट्री ग्रोथ के मुकाबले बेहतर होगा. फेडरल बैंक के अलावा अल्टरनेटिव पिक  IndusInd Bank है जिसके लिए टार्गेट प्राइस 1330 रुपए का रखा गया है.

Cyient के लिए टार्गेट प्राइस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज ने दूसरा नाम Cyient Ltd  का सुझाया है.  12 महीने के लिहाज से इसके लिए टार्गेट प्राइस 910 रुपए का रखा है. वर्तमान में यह शेयर 768 रुपए के स्तर पर है. यह एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर के लिए इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रोवाइड करती है. कंपनी कर्ज मुक्त है. 14 देशों में कंपनी के 300 से अधिक कस्टमर हैं. कंपनी ने 5 बड़ी डील हासिल की है जिसकी वैल्यु 105 मिलियन डॉलर के करीब है. इस शेयर के लिए अल्टरनेटिव पिक इन्फोसिस है जिसके लिए टार्गेट प्राइस 1670 रुपए का रखा गया है.

Mindtree के लिए टार्गेट प्राइस

अच्छे रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज ने Mindtree Ltd में खरीदारी की सलाह दी है. अगले 12 महीने के लिहाज से इसका टार्गेट प्राइस 4000 रुपए का रखा गया है. इस समय यह शेयर 3328 रुपए के स्तर पर है. यह करीब 20 फीसदी की तेजी है. मीडियम स्तर की इस आईटी कंपनी की उपस्थिति यूरोप, एशिया और अमेरिका में है. यह BFSI, मीडिया एंड टेक्नोलॉजी, रिटेल और ट्रैवल में बिजनेस करती है. बीते पांच सालों में इस शेयर ने करीब 7 गुना रिटर्न दिया है. इस कैटिगरी में अल्टरनेटिव पिक इन्फोसिस है और इसका टार्गेट प्राइस 1670 रुपए का है.

Lupin में अगले तीन महीने का टार्गेट

ICICI Direct ने Lupin और NMDC में अगले तीन महीने के लिए खरीदारी की सलाह दी है. ल्युपिन के लिए अगले तीन महीने का टार्गेट प्राइस 795 रुपए का रखा गया है. खरीदारी का रेंज 688-698 रुपए का रखा गया है. इस समय ल्युपिन का शेयर 695 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. गिरावट की स्थिति में 630 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. ब्रोकरेज का कहना है कि फार्मा स्टॉक बीते 3-4 महीने से रेंज आधारित रहा है. माना जा रहा है कि फार्मा स्टॉक्स में तेजी आएगी.

NMDC में अगले तीन महीने का टार्गेट

तीन महीने के लिहाज से NMDC में खरीदने की सलाह दी गई है. टार्गेट प्राइस 155 रुपए का रखा गया है. खरीदारी का रेंज 131.5-133.5 रुपए बताया गया है. इस समय यह शेयर 133.55 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. बीते कुछ सप्ताह से यह शेयर 120-130 के दायरे में रहा है. गिरावट की स्थिति में 120  रुपए के स्तर पर निकलने की सलाह है.