शेयर बाजार में अच्छी रिकवरी देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी 150 अंकों की मजबूती के साथ 25125 के पार कारोबार कर रहा है. रिजल्ट सीजन की शुरुआत होने जा रही है जिसके कारण स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखने को मिलेगा. वैसे बाजार में इस समय करेक्शन और प्रॉफिट बुकिंग से इनकार नहीं किया जा सकता है. इस सुधरते मूड-माहौल में जी बिजनेस के एक्सपर्ट्स ने इंट्राडे और पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए 9 शानदार स्टॉक्स का चयन किया है. जानिए इनके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल क्या हैं.

विकास सेठी ने चुने 6 स्टॉक्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने पिक ऑफ द डे के तहत Tata Motors में खरीद की सलाह दी है. 935 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 955 रुपए का टारगेट दिया गया है. कैश मार्केट से VA Tech Wabag को चुना है. 1520 रुपए का टारगेट और 1450 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इसके अलावा एक्सपर्ट ने F&O सेगमेंट से  Dr Lal Path Fut में खरीद की सलाह दी है. 3570 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और 3680 रुपए का टारगेट दिया गया है. Oberoi Realty में  फंड रेजिंग के कारण आज फोकस में रहेगा. 1875 रुपए का टारगेट और 1815 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. Bharat Electronics में भी खरीद की सलाह दी है. 278 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 290 रुपए का टारगेट दिया गया है. Tata Elxsi का आज रिजल्ट आने वाला है. 7750 रुपए का टारगेट और 7590 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.

सुमित बगाड़िया ने HDFC Life को चुना

सुमित बगाडिया ने HDFC Life के शेयर में खरीद की सलाह दी है. 715-717 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 700 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 735 रुपए का पहला टारगेट और 740 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है.

कुणाल सरावगी  ने Exide Industries को चुना

कुणाल सरावगी ने पिक ऑफ द डे के तहत Exide Industries के शेयर में खरीदने की सलाह दी है. इस स्टॉक में बड़ा ब्रेकआउट आया है. 514 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 540 रुपए का पहला और पोजिशनल टारगेट 560 रुपए का दिया गया है.

सिद्धार्थ सेडानी ने Polycab India को चुना 

आनंदराठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने पिक ऑफ द डे के तहत Polycab India में खरीद की सलाह दी है. 7600 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और पोजिशनल टारगेट 7750 रुपए का दिया गया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)