Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते की दमदार तेजी वाला माहौल दिख रहा है. सोमवार (29 जुलाई) को बाजार के लिए जोरदार संकेत हैं. रिकॉर्ड हाई भी बनते देखे जा सकते हैं. इस बीच दमदार शेयरों में खरीदारी करने का मौका भी बन रहा है. पहली तिमाही के नतीजे आ रहे हैं, ऐसे में बैंकिंग सेक्टर से आखिरकार 2 बैंकों के नतीजों ने खुश किया है. ICICI Bank और Bandhan Bank ने पिछले दिनों नतीजे दिए हैं और अच्छे नतीजों के बाद यहां खरीदारी की राय बन रही है. साथ ही आज India Cements पर बड़ा ट्रिगर है. Ultratech Cements कंपनी में हिस्सेदारी खरीद रही है. इसके चलते यहां भी खरीदारी की राय है. मार्केट गुरु Anil Singhvi ने 'Stocks of the Day' के तौर पर इन शेयरों को चुना है और टारगेट प्राइस दिया है. आप इनकी डीटेल्स नीचे चेक कर सकते हैं.

Buy India Cements Futures:

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

India Cements के फ्यूचर्स में खरीदारी करके चलने की सलाह है. स्टॉपलॉस 360 पर है और टारगेट प्राइस 390, 405, 415 पर रहेगा. Ultratech ने 390 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कंपनी में 33% हिस्सेदारी खरीदी है. इसके अलावा अतिरिक्त 26% के लिए ओपन ऑफर भी आएगा. 390/शेयर पर भी बहुत ही आकर्षक वैल्युएशन है. अब स्टॉक पर आपको इस लेवल पर बेस बनता हुआ दिखेगा.

Buy ICICI Bank Futures:

ICIC Bank के फ्यूचर्स में खरीदारी करने की राय है. स्टॉपलॉस 1199 रुपये पर रखना है. टारगेट प्राइस 1235, 1245, 1255 पर रहेगा. बैंक के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. लोन ग्रोथ मजबूत है. NIMs में सुधार है. असेट क्वालिटी भी स्थिर है और बैंक का बैलेंस शीट भी मजबूत है. बस एक निगेटिव बात है, वो ये कि इसका डिपॉजिट ग्रोथ और एडवांस थोड़ा कमजोर बना हुआ है. लेकिन निवेशकों को राय है कि वो HDFC बेचकर ICICI Bank का शेयर खरीद लें. अगले एक महीने में ये स्टॉक दूसरे बैंकों के मुकाबले 7-8% ऊपर चढ़ सकता है.

Buy Bandhan Bank Futures:

दूसरा बैंकिंग स्टॉक है- Bandhan Bank, जिसके फ्यूचर्स में खरीदारी करनी है. स्टॉपलॉस 189 पर रहेगा और टारगेट प्राइस 202, 207 पर रखकर चलना है. बैंक ने जबरदस्त तोड़-फोड़ नतीजे दिए हैं. इतने अच्छे नतीजों की उम्मीद बिल्कुल नहीं थी. बैंक के स्लिपेज और क्रेडिट कॉस्ट में सुधार है. मजबूत लोन ग्रोथ गाइडेंस भी आया है. अच्छी बात है कि अभी स्टॉक बहुत ही सस्ते वैल्युएशंस पर चल रहा है, ऐसे में आपको यहां पर खरीदारी करके चलनी है.