Stocks to buy: इस हफ्ते के लिए SBI, ONGC समेत इन 5 शेयरों पर लगाएं दांव, एक्सपर्ट ने आपके लिए चुना
Stocks to buy: हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार पर दबाव है. सेंसेक्स में 500 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. एक्सपर्ट ने स्टेट बैंक, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक और वेदांता लिमिटेड जैसे शेयरों में शॉर्ट टर्म में निवेश की सलाह दी है. जानिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस.
Stocks to buy: हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार पर दबाव बना हुआ है. सेंसेक्स में 500 अंकों से अधिक की गिरावट देखी जा रही है, वहीं निफ्टी 18150 के नीचे फिसल गया है. बाजार के जानकारों का मानना है कि यह गिरावट तात्कालिक है. इन्हें इकोनॉमी में बेहतर ग्रोथ और बाजार में बड़ी तेजी का भरोसा है. IIFL सिक्यॉरिटीज के एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने इस हफ्ते पांच शेयरों में खरीद की सलाह दी है. आइए इन शेयरों के लिए टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस को जानते हैं.
SBI का टारगेट प्राइस
SBI के शेयरों में खरीद की सलाह है. इसके लिए टारगेट प्राइस 635 रुपए का दिया गया है. इस समय यह शेयर 600 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 578 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. एक महीने में इस शेयर में करीब 7 फीसदी की तेजी आई है.
Infosys के लिए टारगेट प्राइस
इन्फोसिस में खरीद की सलाह है और टारगेट प्राइस 1664 रुपए का रखा गया है. आज यह शेयर 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1570 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 1544 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1954 रुपए और न्यूनत स्तर 1355 रुपए है. एक महीने में इस शेयर में 4.6 फीसदी की तेजी है.
Axis Bank के लिए टारगेट प्राइस
एक्सिस बैंक में खरीद की सलाह है और इसके लिए टारगेट प्राइस 910 रुपए का रखा गया है. आज यह शेयर करीब एक फीसदी की तेजी के साथ 866 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 919 रुपए और न्यूनतम स्तर 618 रुपए है. 814 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. एक महीने में इस शेयर में 3.8 फीसदी की गिरावट आई है.
Vedanat target price
वेदांता लिमिटेड में खरीद की सलाह है और इसके लिए टारगेट प्राइस 350 रुपए का रखा गया है. इस समय यह शेयर 310 रुपए के स्तर पर फ्लैट है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 440 रुपए और न्यूनतम स्तर 206 रुपए का है. 284 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.
ONGC target price: ओएनजीसी टारगेट प्राइस
ONGC के लिए टारगेट प्राइस 155 रुपए का रखा गया है. ओएनजीसी के शेयरों में 4.62 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और यह 135 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 132 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. अभी तक कारोबार के दौरान इस स्टॉक ने स्टॉपलॉस हिट नहीं किया है. इस स्टॉक में एक हफ्ते में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.
Zee Business लाइव टीवी
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)