Stocks to buy: इस सप्ताह Tata Steel, Titan, पावरग्रिड समेत इन पांच शेयरों में कमाई का मौका
Stocks to buy: बीते सप्ताह शेयर बाजार में 1.33 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. IIFL सिक्यॉरिटीज के अनुज गुप्ता ने कहा कि बाजार का सेंटिमेंट पॉजिटिव है. उन्होंने टाटा स्टील, टाइटन समेत पांच शेयरों में इस सप्ताह निवेश की सलाह दी है.
Stocks to buy: बीते सप्ताह सेंसेक्स में 1.33 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 58191 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 1.29 फीसदी के उछाल के साथ 17314 के स्तर पर बंद हुआ. सेक्टर की बात करें तो मेटल्स, रियल्टी और कैपिटल गुड्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है. रिजर्व बैंक ने इंडियन ग्रोथ को लेकर पॉजिटिव आउटलुक बताया है. इससे बाजार का सेंटिमेंट सुधरा है. अक्टूबर में अब तक फॉरन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 36.55 करोड़ की बिकवाली की है, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 1024 करोड़ की खरीदारी की है. स्पॉट डॉलर इंडेक्स 112.79 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि रुपया 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 82.22 के स्तर पर बंद हुआ.
बाजार का सेंटिमेंट अभी पॉजिटिव
अमेरिकी जॉब डेटा आने के बाद माना जा रहा है कि फेडरल रिजर्व की तरफ से इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी को लेकर अग्रेसिव रुख जारी रहेगा. फेड की अगली बैठक 2 नवंबर को होने वाली है. IIFL Securities के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि बाजार का सेंटिमेंट पॉजिटिव दिख रहा है. उन्होंने अगले सप्ताह के लिए इन पांच शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है.
Tata Steel के लिए टार्गेट प्राइस
अनुज गुप्ता ने इस सप्ताह के लिए Tata Steel का टार्गेट प्राइस 111 रुपए रखा है. बीते सप्ताह यह शेयर 103.30 के स्तर पर बंद हुआ था. एक सप्ताह में इस शेयर में 4 फीसदी का उछाल आया है. आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 130 रुपए रखा है.
Power Grid के लिए टार्गेट प्राइस
Power Grid का शेयर बीते सप्ताह 210 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस सप्ताह के लिए इस शेयर का टार्गेट प्राइस 225 रुपए रखा गया है. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 248 रुपया और न्यूनतम स्तर 181 रुपया है. शेयरखान ने इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 265 रुपए रखा है.
Titan के लिए टार्गेट प्राइस
Titan शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 2740 रुपए रखा गया है. बीते सप्ताह यह शेयर 2730 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. आखिरी कारोबारी सत्र में इस शेयर में 5.31 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 2768 रुपए है, जबकि न्यूनतम स्तर 1825 रुपए है. बीते सप्ताह इस शेयर में 4.74 फीसदी का उछाल आया है. सितंबर तिमाही में कंपनी के ओवरऑल सेल में 18 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया.
Dredging Corporation के लिए टार्गेट प्राइस
Dredging Corporation के शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 365 रुपए का रखा गया है. बीते सप्ताह यह शेयर 346 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 398 रुपए और न्यूनतम स्तर 248 रुपए है. आखिरी कारोबारी सत्र में इस शेयर में 13.39 फीसदी का उछाल आया.
Vedanta Limited के लिए टार्गेट प्राइस
Vedanta Limited के लिए इस सप्ताह का टार्गेट प्राइस 323 रुपए का रखा गया है. बीते सप्ताह यह शेयर 292 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 441 रुपए का न्यूनतम स्तर 206 रुपए का है. बीते एक सप्ताह में इस शेयर में 8 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. कंपनी भारत में सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने जा रही है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)