Stocks to buy: रिजर्व बैंक के एक्शन से बदला बाजार का मूड, इस सप्ताह Tata Steel, SBI समेत इन 5 शेयरों में कमाई का मौका
Stocks to buy: बीते सप्ताह सेंसेक्स में 2.40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट के बीच IIFL Securities के अनुज गुप्ता ने स्टेट बैंक, हिंडाल्कों, टाटा स्टील और पावर ग्रिड जैसे शेयरों में खरीदारी की राय दी है.
Stocks to buy: लगातार सात कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद बीते सप्ताह के आखिरी दिन बाजार में तेजी आई और सेंसेक्स 1017 अंकों के उछाल के साथ 57427 के स्तर पर बंद हुआ बीते सप्ताह इसमें 2.40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की जिसके बाद यह 5.9 फीसदी पर पहुंच गया जो तीन सालों का उच्चतम स्तर है. इकोनॉमिक आउटलुक पॉजिटिव रहने के कारण बाजार का सेंटिमेंट सुधरा है. रुपए में भी तेजी आई है. गिरते और संभलते बाजार में IIFL Securities के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने पांच शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
Hindalco के लिए टार्गेट प्राइस
एक्सपर्ट का पहला सलेक्शन Hindalco है और इसका टार्गेट प्राइस 410 रुपए रखा गया है. बीते सप्ताह यह शेयर 390 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. आखिरी कारोबारी सत्र में यह 5.21 फीसदी उछला. टार्गेट प्राइस क्लोजिंग के मुकाबले 5 फीसदी से ज्यादा है. दो कारोबारी सत्रों में इसमें 2.9 फीसदी और 5.21 फीसदी की शानदार तेजी आई है. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 636 रुपए और न्यूनतम स्तर 309 रुपए है.
Bharti Airtel के लिए टार्गेट प्राइस
इस लिस्ट में दूसरा नाम Bharti Airtel का है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 830 रुपए का रखा गया है. बीते सप्ताह यह शेयर 800 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. आखिरी कारोबारी सत्रों में इस शेयर में 4.61 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. बीते एक सप्ताह में इस शेयर में 3.7 फीसदी, एक महीने में 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. 1 अक्टूबर को 5जी लॉन्च किया गया है और एयरटेल ने आठ शहरों में इसकी सर्विस भी शुरू कर दी है. कंपनी का फ्यूचर प्लान काफी मजबूत है. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 809 रुपए है.
Tata Steel के लिए टार्गेट प्राइस
एक्सपर्ट ने Tata Steel में भी खरीदारी की सलाह दी है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 104 रुपए का रखा गया है. बीते सप्ताह यह शेयर 99.30 के स्तर पर बंद हुआ था. मर्जर की खबर के बाद यह शेयर 107 रुपए के स्तर से फिसला और 95 रुपए तक जा पहुंचा था. पिछले दो कारोबारी सत्रों में यह 95.20 से 99.30 के स्तर तक पहुंचा. साप्ताहिक आधार पर इस शेयर में 4.79 फीसदी की गिरावट आई है.
Power Grid के लिए टार्गेट प्राइस
Power Grid के शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 225 रुपए का रखा गया है जो बीते सप्ताह 212 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. बीते सप्ताह इस शेयर में 4.76 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. पिछले चार कारोबारी सत्रों से इस शेयर में तेजी देखी जा रही है. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 248 रुपए का है.
SBI के लिए टार्गेट प्राइस
आखिरी सलेक्शन देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI का है. स्टेट बैंक के शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 540 रुपए का रखा गया है. बीते सप्ताह यह शेयर 531 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. सात सत्रों में लगातार गिरावट के बाद शुक्रवार को इस शेयर में तेजी आई है. बीते सप्ताह इस शेयर में 3.63 फीसदी की गिरावट आई है.52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 578 रुपए है.