Best Stocks to buy this week: बीते हफ्ते निफ्टी ने 18000 का महत्वपूर्ण स्तर पार किया और साप्ताहिक आधार पर इसमें 2.72 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 18218 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी में महज 0.37 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 41455 के स्तर पर बंद हुआ. चार कारोबारी सत्रों में लगातार गिरावट के बाद अमेरिकी बाजार भी शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुआ. अमेरिकी जॉब मार्केट डेटा के बाद माना जा रहा है कि फेडरल रिजर्व दिसंबर में इंटरेस्ट रेट को लेकर थोड़ा नरम रुख अख्तियार कर सकता है. IIFL Securities के एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने कहा कि बाजार में अब नई तेजी की उम्मीद है और बहुत जल्द सेंसेक्स 62000 का महत्वपूर्ण स्तर पार करेगा. इस हफ्ते के लिए उन्होंने पांच स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है. ये टारगेट इसे हफ्ते के लिए स्टॉपलॉस के साथ हैं.

Hindalco Share target price

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीते हफ्ते मेटल्स में शानदार तेजी आई. हिंडाल्को का शेयर शुक्रवार को 4.92 फीसदी की तेजी के साथ 430.55 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. साप्ताहिक आधार पर इसमें 6.32 फीसदी की तेजी दर्ज  की गई. इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस 455 रुपए का और 414 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. टार्गेट प्राइस 5.67 फीसदी ज्यादा है.

ONGC के लिए टारगेट प्राइस

ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन का शेयर बीते हफ्ते 137.85 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. साप्ताहिक आधार पर इस शेयर में 3.10 फीसदी की तेजी आई है. इस हफ्ते लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 152 रुपए रखा गया है जो 10.26 फीसदी के करीब है. 128 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.

SBI के लिए टारगेट प्राइस

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बीते हफ्ते रिजल्ट आया है. यह शेयर 593.95 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान शुक्रवार को यह शेयर 596.95 रुपए के स्तर तक पहुंचा था जो 52 हफ्ते का नया उच्चतम स्तर है. साप्ताहिक आधार पर इस शेयर में 4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस 625 रुपए का रखा गया है जो 5.22 फीसदी ज्यादा है. 570 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.

Wipro शेयर का टारगेट प्राइस

Wipro का शेयर बीते हफ्ते 390.55 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. यह शेयर इस समये अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर के करीब है. 52 हफ्ते का निचला स्तर 372.40 रुपए है. बीते हफ्ते इस शेयर में 1.9 फीसदी की तेजी आई. इस शेयर के लिए इस हफ्ते का टारगेट प्राइस 430 रुपए रखा गया है जो 10.10 फीसदी ज्यादा है. 374 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.

Reliance शेयर के लिए टारगेट प्राइस

Reliance का शेयर बीते हफ्ते 2592.75 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. साप्ताहिक आधार पर इस शेयर में 2.64 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. इस हफ्ते के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 2660 रुपए का रखा गया है जो 2.58 फीसदी ज्यादा है. 2555 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)