Midcap Stocks to Buy: शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार की हलचल में कमाई का भी मौका बन रहा है. खासकर मिडकैप सेक्टर के शेयरों में तेजी का दम देखने को मिल सकता है. मार्केट एक्सपर्ट भी मिडकैप शेयरों पर बुलिश हैं. एक्सिस सिक्योरिटीज के राजेश पालविया ने निवेशकों के लिए शॉर्ट टू लॉन्ग टर्म के लिए 3 शेयरों में खरीदारी की राय दी है. इन शेयरों में TBZ, RCF और Gujarat Alkalies And Chemicals के शेयर शामिल हैं. 

लॉन्ग टर्म के लिए जबरदस्त स्टॉक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजेश पालविया ने कहा कि लॉन्ग टर्म के लिए निवेशकों को Gujarat Alkalies And Chemicals में खरीदारी की राय है. वीकली चार्ट पर शेयर में 5-7 महीनों में एक अच्छा ब्रेकआउट फॉलोइंग ट्रेंडलाइन का दिया. मंथली और वीकली चार्ट काफी इंप्रूव हुआ है. ऐसे में लॉन्ग टर्म के लिहाज से शेयर पसंद आ रहा है. शेयर को मौजूदा भाव पर खरीदने की सलाह है. शेयर लॉन्ग टर्म में 900 रुपए तक का लेवल टच कर सकता है. शेयर पर 745 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. 

फर्टिलाइजर स्टॉक बनाएगा पैसा

मार्केट एक्सपर्ट ने पोजीशनल पिक के तौर पर फर्टिलाइजर सेक्टर से RCF को चुना है. शेयर पुराने स्विंग हाई का ब्रेकआउट करते हुए दिखा. इसका भाव 135 रुपए के पार निकल गया. उन्होंने कहा कि डेली और वीकली  बेसिस पर जिस तरह का ब्रेकआउट देखने को मिल रहा उसके लिहाज से मोमेंटम आगे भी जारी रह सकता है. इसलिए शेयर पर पोजीशनल टारगेट 175 रुपए का है. शेयर पर 126 रुपए का स्टॉपलॉस होगा. 

शॉर्ट टर्म में चमकेगा पॉर्टफोलियो

राजेश पालविया ने शॉर्ट टर्म के लिए ज्वैलरी स्टॉक पसंद आ रहा. उन्होंने कहा कि निवेशकों को TBZ में खरीदारी की सलाह है. शेयर डेली चार्ट पर जिस तरह का ब्रेकआउट कर रहा है उस लिहाज से भाव 155 से 160 रुपए की ओर बढ़ रहा है. शेयर पर स्टॉपलॉस 120 रुपए का है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.