Stocks to Buy: पॉजिटिव ग्‍लोबल संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में तेजी बनी हुई है. तेजी वाले बाजार में शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी के 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स पिक किए हैं. इसमें टाटा ग्रुप (Tata Group) का एक स्टॉक भी शामिल है. इनमें निवेशकों को 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है. 

Long Term- Tata Technologies

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने लॉन्ग-टर्म के लिए टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) में खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1,350 रुपये प्रति शेयर दिया है. 23 अगस्त को शेयर 1036.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 30 फीसदी से ज्यादा उछाल आ सकता है.

एक्सपर्ट का कहना है कि यह बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी की कंपनी है जो ऑटो इंडस्ट्री को कैटर करती है. इनके लिए डिजाइन और डिजिटल सॉल्यूशंस प्रोडक्ट डेवलपमेंट का काम करती है. यह टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सब्सिडियरी है. इनका बड़ा कस्टमर टाटा मोटर्स और जेएलआर (JLR) है, जहां से 40 फीसदी रेवेन्यू आता है. करीब 50 ऑटोमोबाइल्स को ये कैटर करती है. इसमें होंडा, फोर्ड जैसी बड़े नाम हैं. हाल ही में कंपनी ने BMW का भारत में जो प्रोजेक्ट आ रहा है, उसका जेवीके इसे मिला है. 

ये भी पढ़ें- बरसात के मौसम का फायदा उठाएं, इस फूल की करें खेती, सरकार फ्री में दे रही ₹28,000, यहां करें आवेदन

Tata Tech एजुकेशन सेक्टर में भी काम करती है. तेलंगाना, बिहार, यूपी और असम की सरकारों को एजुकेशन सर्विस देती है, जहां से अच्छे ऑर्डर्स भी मिल हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक, कंपनी का फंडामेंटल्स बहुत मजबूत है. स्टॉक अपने हाई से अच्छा-खासा करेक्ट होकर इन लेवल्स पर कंसोलिडेट कर रहा है. इसमें 9 से 12 महीने के नजरिए से खरीदारी करनी चाहिए.

Positional Term- Ion Exchange

पोजिशनल टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने ऑयन एक्सचेंज (Ion Exchange) में खरीदारी की सलाह दी है. शेयर का टारगेट प्राइस 800 रुपये है. स्टॉपलॉस 690 रुपये का रखना है. स्टॉक 715.70 रुपये के लेवल पर है. इस भाव से शेयर में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ सकती है. 

एक्सपर्ट के मुताबिक, Ion Exchange वेस्ट वॉटर ट्रिटमेंट, वॉटर रिसाइकलिंग, सी वॉटर डिसलरेशन और पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर, इन सब तरह के सेगमेंट में ऑपरेट करती है. कंपनी के 7 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं. 3 भारत में, 1 बांग्लादेश, 1 यूएई, 1 बहरीन और 1 इंडोनेशिया में है. कंज्यूमर प्रोडक्ट में भी कंपनी है. वॉटर प्यूरिफायर बनाती है. इंस्टीट्यूशंस, स्पा, होटल्स को कैटर करती है. सरकार के हर घर जल मिशन का भी कंपनी एक बड़ी बेनिफिशयरी है.  

एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी के फंडामेंटल्स बहुत मजबूत हैं. रिटर्न रेश्यो बहुत अच्छी है. लो डेट कंपनी है. FII-DII का भी 17-18 फीसदी हिस्सेदारी है. इसमें 3 से 6 महीने के नजरिए से खरीदारी करनी चाहिए. 

Short Term- Saksoft

विकास सेठी ने शॉर्ट-टर्म के लिए आईटी सेक्टर की कंपनी Saksoft को पिक किया है. 3 हजार करोड़ रुपये की मार्केट कैप वाली स्मॉलकैप स्टॉक है. इसमें खरीदारी करने की सलाह है. स्टॉक का टारगेट प्राइस 305 रुपये दिया है. स्टॉपलॉस 280 रुपये रखना है. ये कंपनी मुख्य रूप से बिजनेस इंटेलिजेंस, इन्फॉर्मेशन मैनजमेंट और टेस्टिंग व क्वालिटी कंट्रोल सॉल्यूशंस प्रोवाइड करती है. कंपनी अच्छे वर्टिकल्स जैसे फिनटेक, टेलीकॉम, रिटेल, हेल्थकेयर, लॉजिस्टिक्स को सर्विस देती है. कंपनी एक अच्छी ग्रोथ दर्ज कर रही है. मार्जिन भी बहुत अच्छे हैं. स्टॉक में 1 से 3 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह है. स्टॉक अपने हालिया हाई से करेक्टेड भी है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह एक्सपर्ट ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)