TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Stocks to Buy: सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म में 2 Stocks में Buy की सलाह दी है. ये 2 स्टॉक्स NELCO और CDSL हैं. जानिए टारगेट, स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.
Stocks to Buy: अडानी ग्रुप के लिए गुरुवार का दिन कई सारे मुसीबत लेकर आई है. अमेरिका की फेडरल कोर्ट ने गौतम अडानी समेत 8 लोगों को 250 मिलियन डॉलर के रिश्वत के आरोपों का दोषी ठहराया है. जिसके बाद शेयर बाजार में अडानी ग्रुप के शेयरों में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी भी 0.5 फीसदी और 0.7 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं. ऐसे अनिश्चित बाजार में भी निवेशकों का मुनाफा बनाने के लिए एक्सपर्ट ने मजबूत फंडामेंटल वाले 2 दमदार स्टॉक्स चुने हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म में 2 Stocks में Buy की सलाह दी है. ये 2 स्टॉक्स NELCO और CDSL हैं. जानिए टारगेट, स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.
NELCO
टाटा ग्रुप की ये कंपनी डिफेंस सेक्टर के लिए काम करती है. विकास सेठी ने इसमें 895 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 960 रुपये का टारगेट दिया है. टाटा ग्रुप की ये कंपनी सैटेलाइट बेस्ट नेटवर्क कम्यूनिकेशन सॉल्यूशंस प्रोवाइड करती है. साथ ही कंपनी बैंकों के ATM और ब्रांचेस को भी कनेक्टिविटी प्रोवाइड करने का काम करती है. कंपनी का बिजनेस ऑयल एंड गैस कंपनियों के साथ भी है.
टाटा ग्रुप अपनी सब्सिडियरी टाटा पावर के साथ कंपनी में हिस्सेदारी रखती है. कंपनी का टाइअप इंटेलसैट जो कि दुनिया की सबसे बड़ी इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी सर्विस प्रोवाइडर है, के साथ भी है. बुधवार को एयर इंडिया ने अपने 6 विमानों में नेल्को के साथ मिलकर इन-फ्लाइट वाई-फाई सर्विस को स्टॉर्ट किया है. ये कंपनी के लिए अच्छी खबर होने वाली है. कंपनी के पास एक अच्छा ऑर्डर बुक है.
CDSL
विकास सेठी की पसंद का दूसरा स्टॉक CDSL है. कंपनी के शेयर वर्तमान में 1546 रुपये पर ट्रे़ड कर रहे हैं. इसमें 1510 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1580 रुपये का शॉर्ट टर्म टारगेट दिया गया है. खातों की संख्या के मामले कंपनी भारत की सबसे बड़ी सिक्योरिटी डिपॉजिटरी है. डीमैट अकाउंट की संख्या देश में जितने बढ़ रहे हैं, उसका ज्यादातर फायदा इसी कंपनी को मिल रहा है. भारत में इस समय 17 करोड़ डीमैट अकाउंट हैं, जो कि आने वाली 3 - 5 साल में 30 करोड़ हो सकते हैं. इसका बहुत बड़ा फायदा CDSL को होने वाला है.
बेहद मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनी ने सितंबर तिमाही में दमदार नतीजे पेश किए हैं. पिछले साल के 109 करोड़ रुपये का PAT इस साल बढ़कर 162 करोड़ रुपये हो गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)