रिकवरी वाले बाजार में कल इन 2 Stocks पर रखें नजर, ट्रेडर्स बना सकते हैं तगड़ा मुनाफा
Stocks to BUY: रिकवरी वाले बाजार में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखा जा रहा है. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए Royal Orchid Hotels और ISGEC Heavy Engineering को चुना है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट दिए गए हैं.
Stocks to BUY: शेयर बाजार में चार दिनों से जारी गिरावट पर विराम लगा और निफ्टी 121 अंक मजबूत होकर 23207 पर बंद हुआ. हालांकि, यह बाजार सेल ऑन राइज वाली हो सकती है. ऐसे में ट्रेडर्स को संभल कर रहने की जरूरत है. 23350 की रेंज में बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है. निचले स्तर 23050 अब काफी इंपोर्टेंट हो गया है जो इस गिरावट के सिलसिले में स्विंग लो (23047) बनाया था. स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन रहेगा. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से Royal Orchid Hotels और ISGEC Heavy Engineering को ट्रेडर्स के लिए चुना है. जानिए इनके लिए क्या टारगेट दिए गए हैं.
Royal Orchid Hotels Share Price Target
एक्सपर्ट का पहला स्टॉक Royal Orchid Hotels है. यह शेयर 9.25% की तेजी के साथ 360 रुपए पर बंद हुआ. तीन दिनों से जारी गिरावट पर विराम लगा है. यह मिडसाइज होटल कंपनी है जिसके पास 6000 से अधिक कमरे हैं. 50 से अधिक शहरों में 80 से अधिक होटल्स हैं. ओवरऑल होटल सेक्टर और यह स्टॉक फंडामेंटल आधार पर मजबूत है. प्रयागराज महाकुंभ में कंपनी ने लग्जरी डोम्स सेट-अप किया है. इसका फायदा मिलेगा. इस कुंभ में 45 करोड़ से अधिक लोग आने वाले हैं. 370 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 335 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. लिस्टिंग के बाद पिछले 19 सालों में 10 साल स्टॉक ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है और औसत रिटर्न 11% है.
Isgec Heavy Engineering Share Price Target
Isgec Heavy Engineering सिविल कंस्ट्रक्शन की कंपनी है. यह शेयर 1.3% मजबूत होकर 1227 रुपए पर बंद हुआ. पिछले 4 कारोबारी सत्रों से लगातार इस स्टॉक में गिरावट थी. यह डायवर्सिफाइड इंजीनियरिंग कंपनी है जो 3 अलग-अलग सेगमेंट में काम करती है. ऑर्डर बुक और क्लाइंट लिस्ट दमदार है. बजट में सरकार कैपेक्स पर फोकस करेगी जिसका लाभ मिलेगा. 1205 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1280 रुपए का टारगेट दिया गया है. लिस्टिंग के बाद पिछले 6 सालों में 3 साल स्टॉक ने जनवरी महीने में पॉजिटिव रिटर्न दिया है और औसत रिटर्न 13.47% का रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)