शॉर्ट टर्म में तगड़ी कमाई के लिए खरीद लें ये 2 Stocks! एक्सपर्ट ने बता दिया मुनाफे वाला टारगेट
Stocks to Buy: सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म में 2 Stocks में Buy की सलाह दी है. ये 2 स्टॉक्स JSW Infra और Godrej Ind हैं. जानिए टारगेट, स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.
Stocks to Buy: पिछले कुछ दिनों की भारी बिकवाली के बाद सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन में आज शेयर बजार में तगड़ी तेजी देखने को मिली है. निफ्टी 557 अंक चढ़कर 23,907 पर और सेंसेक्स 1961 अंक चढ़कर 79,117 पर बंद हुआ है. तेजी के इस बाजार में अगर आप भी मुनाफा बनाना चाहते हैं, तो एक्सपर्ट ने मजबूत फंडामेंटल वाले 2 दमदार स्टॉक्स चुने हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म में 2 Stocks में Buy की सलाह दी है. ये 2 स्टॉक्स JSW Infra और Godrej Ind हैं. जानिए टारगेट, स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.
JSW Infra
विकास सेठी ने अपनी पहली पसंद के रूप में JSW Infra को चुना है. ये स्टॉक थोड़े करेक्शन के साथ अभी 304.85 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जिसमें 295 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 325 रुपये का शॉर्ट टर्म टारगेट दिया है. उन्होंने बताया कि अडानी ग्रुप की मुश्किलों के बीच JSW Infra का बड़ा फायदा हो सकता है. अगर अडानी पोर्टस् के कुछ ऑर्डर कैंसिल होते हैं, तो इसका सबसे बड़ा फायदा JSW Infra को होने वाला है.
JSW Infra भारत की दूसरी सबसे बड़ी कॉमर्शियल पोर्ट हैंडलिंग कंपनी है. कंपनी भारत में 9 पोर्ट्स और 2 पोर्ट्स UAE में हैंडल करती है. अक्टूबर में कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, जिसमें उसे पालघर में बन रहे पोर्ट की जिम्मेदारी मिलने वाली है. कंपनी ने सितंबर तिमाही के लिए दमदार नतीजे पेश किए हैं. पिछले साल के 255 करोड़ रुपये के मुकाबले इस साल सितंबर तिमाही में कंपनी का PAT 373 करोड़ रुपये रहा है.
Godrej Ind
विकास सेठी की पसंद का दूसरा स्टॉक Godrej Ind है. कंपनी के शेयर वर्तमान में 1027.50 रुपये पर ट्रे़ड कर रहे हैं. इसमें 990 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1075 रुपये का शॉर्ट टर्म टारगेट दिया गया है. गोदरेज ग्रुप की ये दमदार कंपनी, केमिकल्स, एनिमल फीड और क्रॉप प्रोटेक्शन में ऑपरेट करती है. कंपनी ने शानदार तिमाही नतीजे देते हुए पिछले साल की सितंबर तिमाही के 86 करोड़ के PAT के मुकाबले इस साल 363 करोड़ रुपये का PAT बुक किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)