Stocks to Buy: भारतीय शेयर बाजारों में 2023 में जोरदार रैली देखने को मिली है. बेंचमार्क इंडेक्‍स सेंसेक्‍स और निफ्टी में निवेशकों को करीब 18 फीसदी का रिटर्न मिला है. बाजार में जारी बुल रन में कई अच्‍छे शेयर 2024 में दौड़ने को तैयार हैं. इनमें एक स्‍टॉक सारेगामा (Saregama India) है. ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने अगले 6-12 महीने के लिहाज से सारेगामा इंडिया पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि मीडिया एंड एंटरटेनमेंट सेक्‍टर की इस कंपनी को बढ़ते डिजिटल म्‍यूजिक कंजम्‍प्‍शन का फायदा मिलेगा. 

Saregama India: ₹445 का लेवल करेगा टच 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्‍ट ने सारेगामा इंडिया को खरीदने के लिए कहा है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 445 रुपये रखा है. इस शेयर में 6-12 महीने का नजरिया रखना है. 28 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 18-20 फीसदी की तेजी दिखा सकता है. 2023 की रैली में भी यह शेयर नहीं चला. निवेशकों को करीब 5 फीसदी का निगेटिव रिटर्न सालभर में आया. 

Saregama India: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि डिजिटल म्‍यूजिक का बढ़ता कंजम्‍प्‍शन एक बड़ा ट्रिगर है. मैनेजमेंटने लाइसेंस रेवेन्‍यू (B2B) ग्रोथ 22-25 फीसदी का गाइडेंस दिया है. हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में नए कंटेंट शेयर होने से इसे बूस्‍ट मिलेगा. नए मूवी कंटेंट में कंपनी का मकसद 30 फीसदी हिस्‍सेदारीलेने का है. इसके अलावा कंपनी क्षेत्रीय म्‍यूजिक कंपनियों में माइनॉरिटी स्‍टेक के अलावा पूरी हिस्‍सेदारी खरीदने की भी संभावनाएं तलाश रही है. इससे कंपनी अगले कुछ सालों में बड़ी रिजनल म्‍यूजिक कंपनी का लेवल हासिल कर लेगी.

ब्रोकरेज का कहना है कि  FY23- 25E के दौरान B2B (licensing) म्‍यूजिक सेल्‍स में करीब 24 फीसदी CAGR के साथ 692 करोड़ का अनुमान है. हाल ही में कंपनी ने पॉकेट एक्‍सेस पिक्‍चर्स का अधिग्रहणक किया है. इससे कंपनी को कंटेंट पोजिशनिंग, एज ग्रुप फोकस, डिजिटल स्‍पेस में मौजूदगी और डिस्ट्रिब्‍यूशन में मजबूती मिलेगी. ब्रोकरेज का सारेगामा इंडिया पर पॉजिटिव नजरिया है. डिजिटल मोनेटाइजेशन से मजबूत ग्रोथ मोमेंटम की उम्‍मीद है. स्‍टॉक की वैल्‍यू 34x PE on FY25E EPS है, जिससे 445 का टारगेट बनता है.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिनजेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)