ऑयल एंड गैस में कहां होगी मोटी कमाई? जानिए Oil India, BPCL, IOCL, ONGC, GAIL जैसी कंपनियों का टार्गेट प्राइस
क्रूड और नैचुरल गैस में उबाल के बीच ICICI Securities ने ऑयल इंडिया, बीपीसीएल, इंडियन ऑयल, महानगर गैस, इन्द्रप्रस्थ गैस, ओएनजीसी जैसे शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. जानिए इनके लिए टार्गेट प्राइस.
Oil and Gas: बीते सप्ताह कच्चे तेल के भाव में 11 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. OPEC+ देशों ने मिलकर रोजाना आधार पर प्रोडक्शन में 2 मिलियन बैरल कटौती का फैसला किया है. इधर 22 मई के बाद बीते पांच महीने से पेट्रोल और डीजल के रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं आया है. डोमेस्टिक प्रोड्यूस क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स लागू है. 1 अक्टूबर से नैचुरल गैस की कीमत में 40 फीसदी की भारी बढ़ोतरी की गई. इन तमाम फैसलों का ऑयल एंड गैस सेक्टर पर गंभीर असर होगा. ICICI Securities का कहना है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में ऑयल मार्केटिंग कंपनियो का मार्केटिंग लॉस घटेगा, ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन भी घट रहा है साथ ही विंडफॉल टैक्स का इस सेक्टर पर गंभीर असर होगा.
IOCL, BPCL, Oil India में करें खरीदारी
ICICI Securities ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए टार्गेट प्राइस 95 रुपए है. बीते सप्ताह यह 67.40 रुपए पर बंद हुआ. HPCL को पोर्टफोलियो से घटाने की सलाह है. BPCL को पोर्टफोलियो में एड-ऑन करने की सलाह है. रिलायंस को भी ऐड करने की सलाह है. Oil India में खरीदारी की सलाह है जिसके लिए टार्गेट प्राइस 328 रुपए है. बीते सप्ताह यह शेयर 188 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
ONGC, GAIL, GSPL में खरीदारी की सलाह
ONGC में खरीदारी की सलाह है. टार्गेट प्राइस 185 रुपए का है. बीते सप्ताह यह 134 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. GAIL में भी खरीदारी की सलाह है और टार्गेट प्राइस 150 रुपए है. बीते सप्ताह यह शेयर 87 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. GSPL यानी गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन में बाय की सलाह है. टार्गेट प्राइस 375 रुपए है और बीते सप्ताह यह शेयर 226 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. PLNG को पोर्टफोलियो से घटाने की सलाह है.
IGL, MGL और Gujarat Gas के लिए टार्गेट प्राइस
IGL यानी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड में बाय की सलाह है. टार्गेट प्राइस 525 रुपए है. बीते सप्ताह यह 385 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. MGL यानी महानगर गैस लिमिटेड में बाय की सलाह है और टार्गेट प्राइस 975 रुपए है. बीते सप्ताह यह 820 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. गुजरात गैस को पोर्टिफिलियो में ऐड करने की सलाह है. टार्गेट प्राइस 535 रुपए की है. बीते सप्ताह यह शेयर 486 रुपए के स्तर पर है.