Stocks to BUY: शनिवार को शेयर बाजार में विशेष रूप से पूरे दिन के लिए कारोबार हुआ. आखिरकार सेंसेक्स 236 अंकों की तेजी के साथ 71423 और निफ्टी 109 अंकों की मजबूती के साथ 21571 अंकों पर बंद हुआ. स्मॉलकैप इंडेक्स में भी तेजी रही. सोमवार बाजार बंद रहेगा. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए रेलवे के लिए काम करने वाली स्टील प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर Ratnaveer Precision और La Opala  को कैश मार्केट से चुना है. जानिए इनके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल.

Ratnaveer Precision

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कहा कि रेलवे स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी है. जिन कंपनियों के नाम के आगे या पीछे रेलवे लगा है वे बूम कर रहे हैं. Ratnaveer Precision स्टील वॉशर मैन्युफैक्चरर एंड सप्लायर है. इसके नाम में रेलवे नहीं है लेकिन यह रेलवे के लिए काम करती है.     रेलवे के कुछ सेक्टर के अलावा यह एयरोस्पेस, विंड मिल्स समेत कई अलग-अलग सेक्टर के लिए भी काम करती है.

Ratnaveer Precision Share Price Target

Ratnaveer Precision का शेयर साढ़े सात फीसदी की तेजी के साथ 125 रुपए पर बंद हुआ. शॉर्ट टर्म टारगेट 135 रुपए स्टॉपलॉस 110 रुपए का दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 138 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 600 करोड़ रुपए है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 6 फीसदी और एक महीने में 11 फीसदी का उछाल आया है.

La Opala Share Price Target

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद  La Opala है. यह शेयर पौने चार फीसदी की तेजी के साथ 372 रुपए पर बंद हुआ.  शॉर्ट टर्म टारगेट 395 रुपए और 355 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह ग्ला प्रोडक्ट्स बनाती है. इस सेगमेंट में मार्केट शेयर 50 फीसदी है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में पौने तीन फीसदी की तेजी आई है.  एक महीने में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)