Stocks to BUY: साल 2024 आखिरी चरण में है. बाजार इस समय काफी वोलाटाइल है. निफ्टी 23800 की रेंज में फ्लैट कारोबार कर रहा है. बाजार में इस समय निश्चित दिशा का अभाव है. थोड़े से उछाल पर प्रॉफिट बुकिंग हो जाती है और नीचे आने पर बायर्स आ जाते हैं. बाजार में इस समय सलेक्टेड स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए.  SMC ग्लोबल ने टेक्निकल आधार पर पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए  Sun Pharma और Mangalam Cement को चुना है.

Sun Pharm Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sun Pharma का शेयर बीते हफ्ते 1861 रुपए पर बंद हुआ था. आज शेयर में 1% की तेजी है और यह 1880 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 52 वीक्स हाई 1960 रुपए और लो 1250 रुपए है. फिलहाल इसका 200 दिनों का मूविंग ऐवरेज यानी DMA 1682 रुपए पर है. चार्ट पर स्टॉक में बुलिश मोमेंटम है. 1725 रुपए के लेवल पर स्टॉक ने डबल बॉटम बनाया  जिसके बाद शार्प बाउंस बैक किया है. 1850-1860 की रेंज में स्टॉक को एक्यूमुलेट कर सकते हैं. 1970-1975 रुपए का टारगेट दिया गया है. गिरावट आने पर 1780 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करें.

Mangalam Cement Share Price Target

Mangalam Cement का शेयर 980 रुपए की रेंज में फ्लैट कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 1094 रुपए और लो 611 रुपए है. इस स्टॉक के लिए 20 दिनों का मूविंग ऐवरेज (DMA) फिलहाल 835 रुपए पर है. हालिया करेक्शन के दौरान स्टॉक ने इस सपोर्ट को मेंटेन किया है. इस रेंज में स्टॉक ने ट्रिपल बॉटम बनाया और अब फिर से अच्छा ट्रैक्शन देखा जा रहा है. 970 रुपए पर स्टॉक ने फ्रेश ब्रेकआउट दिया है. वॉल्यूम अपट्रेंड को सपोर्ट कर रहा है. इस स्टॉक में 970-980 रुपए की रेंज में एक्यूमुलेट करने की सलाह है. 1120-1125 रुपए का टारगेट दिया गया है और 880 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)