Stocks to buy: ₹75 का पावरफुल शेयर कराएगा धनवर्षा! नतीजों के बाद Buy की सलाह, मिल सकता है 41% रिटर्न
Stocks to buy: इक्विटी रिसर्च फर्म नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (Nuvama Wealth Managment) ने CESC के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि कंपनी की कंसॉलिडेटेड अर्निंग्स में आगे तेजी देखने को मिल सकती है.
Stocks to buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अर्निंग सीजन में नतीजों के बाद कई शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. इनमें कुछ शेयर बेहतर फंडामेंटल के साथ-साथ 'पॉकेट फ्रेंडली' भी हैं. ऐसा ही एक स्टॉक CESC (कलकत्ता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉरपोरेशन) है. कंपनी ने हाल ही में सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी का तिमाही रिजल्ट स्थिर रहा. कंपनी की नेट सेल्स 8 फीसदी बढ़ी है] लेकिन नेट प्रॉफिट करीब 85 फीसदी (YoY) घटा है. नतीजों के बाद इक्विटी रिसर्च फर्म नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (Nuvama Wealth Managment) ने CESC के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि कंपनी की कंसॉलिडेटेड अर्निंग्स में आगे तेजी देखने को मिल सकती है. 16 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 74.65 रुपये पर बंद हुआ था.
CESC: मिलेगा 41% रिटर्न
नुवामा वेल्थ ने CESC के शेयर पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 106 रुपये रखा है. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे 41 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि दूसरी तिमाही की अर्निंग्स सुस्त रही है. कोलकाता डिस्ट्रिब्यूशन बिजनेस (SA) नोएडा और धारीवाल से डिमांड ग्रोथ अच्छी रही. कंपनी का डिस्ट्रिब्यूशन फ्रैंचाइजी बिजनेस कमजोर हुआ है. मालेगांव AT&C लॉस बढ़ा है. साथ ही बॉटम लाइन घाटा भी बढ़ा है. पहली छमाही में यह 50 करोड़ रहा.
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि CESC के कैश फ्लो को रिवाइव करने के लिए FAC (फ्यूल कॉस्ट एडजस्टेमेंट चार्जेज) का रोल अहम है, जिस पर नजर रहेगी. अनुमान से ज्यादा DF लॉस को देखते हुए ब्रोकरेज ने FY23E/24E के लिए EPS 5-5 फीसदी घटा दिया है. खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. हालांकि, टारगेट 108 से घटाकर 106 रुपये प्रति शेयर किया है.
CESC: कैसे रहे Q2 नतीजे
CESC का सितंबर 2022 तिमाही के दौरान स्टैंडअलोन नेट सेल्स 8.25 फीसदी बढ़कर 2,263 करोड़ रुपये रही. सितंबर 2021 में नेट सेल्स 2,091 करोड़ रुपये थी. दूसरी तिमाही (Q2FY23) में कंपनी का नेट प्रॉफिट 85.96 फीसदी घटकर 33 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. पिछले साल समान तिमाही में यह 235 करोड़ रुपये था. EBITDA 32.6 गिरकर 368 करोड़ रुपये था, सितंबर 2021 में यह 546 करोड़ था. तिमाही के दौरान CESC का EPS (अर्निंग्स पर शेयर) बढ़कर 1.83 रुपये हो गया. सितंबर 2021 में यह 1.78 फीसदी था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business लाइव टीवी