दौड़ने को तैयार ये ई-रिटेल स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- ₹192 का लेवल छुएगा
Stocks to Buy: ब्रोकरेज का मानना है कि शेयर को अगले 12 महीने के नजरिए से पोर्टफोलियो में रखा जा सकता है. FSN E-Commerce (Nykaa) में मंगलवार (5 मार्च) को कारोबारी सेशन में आधा फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली.
Stocks to Buy: कमजोर बाजार में भी खरीदारी के लिए कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने ई-रिटेल कंपनी नायका (Nykaa) के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि एडवर्टाइजिंग इनकम में रिवाइवल, मार्केटिंग खर्च में कमी जैसे ट्रिगर पॉजिटिव असर डालेंगे. शेयर को अगले 12 महीने के नजरिए से पोर्टफोलियो में रखा जा सकता है. FSN E-Commerce (Nykaa) में मंगलवार (5 मार्च) को कारोबारी सेशन में आधा फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली.
Nykaa: ₹192 का लेवल छुएगा
नुवामा ने नायका पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 12 महीने के नजरिए से 192 रुपये प्रति शेयर टारगेट दिया है. 4 मार्च 2024 को शेयर 159 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 20 फीसदी का जोरदार उछाल देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न करीब 7 फीसदी रहा है. जबकि 6 महीने में शेयर 15.76 फीसदी उछल चुका है. स्टॉक का 52 वीक हाई 195.40 और लो 114.30 है. BSE पर स्टॉक का मार्केट कैप 45,585 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
Nykaa: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि लिस्टिंग के बाद से स्टॉक की परफॉर्मेंस धीमी रही है. टिरा, टाटा क्लिक और मिंत्रा के ब्यूटी ऐप की एंट्री से कॉम्पिटिशन बढ़ा है. कैश फ्लो में नरमी, ज्यादा कर्ज और BPC में स्केलेबिलिटी व फैशन लॉस कमी के बावजूद मर्जिन में सीमित सुधार हुआ है. एडवर्टाइजिंग इनकम में रिवाइवल, मर्केटिंग खर्च में कमी और ऑपरेटिंग लीवरेज आगे के लिए बड़ी ट्रिगर हैं. ब्रोकरेज को फैशन बिजनेस में बेहतर सुधार की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने DCF-based टारगेट 182 से बढ़ाकर 192 किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)