Stocks to BUY: हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी जा रही है. निफ्टी में करीब 200 अंकों तेजी है जबकि  मिडकैप इंडेक्स में 0.9% की तेजी है. बाजार में स्टॉक और सेक्टर स्पेसिफिक एक्शन देखा जा रहा है. रिकवरी वाला बाजार में एक्सिस सिक्योरिटीज के  राजेश पालविया ने 3 बेहतरीन स्टॉक्स को आपके लॉन्ग-टू-शॉर्ट टर्म पोर्टफोलियो के लिए चुना है. जानिए इनके लिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.

Paytm Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म के लिए Paytm को चुना है. यह शेयर 730 रुपए पर है. पिछले 5 महीने से लगातार स्टॉक में हायर-हाई फॉर्मेशन बन रहा है. स्टॉक में सस्टेन अपट्रेंड है. कमजोर बाजार में भी यह आउटपरफॉर्मेंस दिखा रहा है. लॉन्ग टर्म का टारगेट 940 रुपए का है जबकि 705 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. पिछले एक महीने में शेयर ने 9% और तीन महीने में 43% का रिटर्न दिया है.

Usha Martin Share Price Target

पोजिशनल आधार पर Usha Martin में खरीद की सलाह है. यह शेयर पौने सात फीसदी की तेजी के साथ 410 रुपए पर है. 370 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 460 रुपए का पहला औऱ 470 रुपए का दूसरा टारगेट है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 451 रुपए और लो 253 रुपए का है. शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने Thermax को चुना है. करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ यह शेयर 5327 रुपए पर है. स्टॉक में कंटीन्यू अपट्रेंड देखा जा रहा है. शॉर्ट टर्म का टारगेट 5800 रुपए और 5500 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर पहले ही स्टॉपलॉस ट्रिगर कर चुका है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)