शेयर बाजार पर दबाव बना हुआ है. निफ्टी 24400 के नीचे फिसल गया है. बाजार इस समय करेक्शन के दौर से गुजर रहा है. गिरावट वाले बाजार में JM फाइनेंशियल के आशीष चतुरमोहता ने 3 बेहतरीन स्टॉक्स को आपके लिए चुना है. इन स्टॉक्स में शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए खरीद की सलाह दी है. दिवाली से पहले जान लीजिए टारगेट, स्टॉपलॉस के साथ निवेश की पूरी डीटेल.

Ami Organics Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ami Organics का शेयर सवा फीसदी की गिरावट के साथ 1525 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 वीक्स का हाई 1820 रुपए और लो 1005 रुपए है. पिछले एक महीने में शेयर में करीब 10% का करेक्शन आया है. कंपनी का 76% रेवेन्यू फार्मा इंटरमिडयरीज और 24% स्पेशिएलिटी केमिकल्स से आता है. कंपनी बैटरी को लेकर इलेक्ट्रोलाइट्स सेगमेंट में एंट्री ले रही है. 1500 रुपए की रेंज में स्टॉक ने अच्छा बेस बनाया है. टारगेट 1850 रुपए का दिया गया है.

VA Tech Wabag Share Price Target

VA Tech Wabag का शेयर 1700 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 वीक्स का हाई 1907 रुपए और लो 440 रुपए है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में करीब 5% का करेक्शन आया है. यह कंपनी वाटर ट्रीटमेंट बिजनेस में है और एक्रॉस चेन काम करती है. कंपनी का 13700 करोड़ रुपए का ऑर्डर बुक है. ऑपरेटिंग मार्जिन हेल्दी है. 1600 रुपए की रेंज में अच्छा बेस बना है और टारगेट 2000 रुपए का दिया गया है.

PG Electroplast Share Price Target

PG Electroplast का शेयर 2% की तेजी के साथ 597 रुपए पर कारोबार कर रहा है. 52 वीक्स का हाई 695 रुपए और लो 146 रुपए है. पिछले एक महीने में शेयर में करीब  6% का करेक्शन आया है. यह कंपनी प्लास्टिक मोल्डिंग बिजनेस में है.  EMS सेक्टर में भी कंपनी एंट्री ले रही है और ग्रोथ आउटलुक दमदार है. 560 रुपए के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है. टारगेट 700/720 रुपए का दिया गया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)