Stocks to buy: प्राइवेट सेक्टर की देश की पहली पोर्ट कंपनी गुजरात पीपावाव पोर्ट लिमिटेड (Gujarat Pipavav Port Ltd) ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. तीसरी तिमाही का रिजल्ट शानदार रहा है. प्रॉफिट में 89 फीसदी का बंपर उछाल दर्ज किया गया, जबकि रेवेन्यू में 49 फीसदी की तेजी आई है. कंपनी ने बाजार के अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया है. ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इसमें खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट प्राइस (Gujarat Pipavav target mprice)करीब 55 फीसदी ज्यादा है. रिजल्ट के बाद आज यह शेयर 8 फीसदी के उछाल के साथ 100 रुपए के के स्तर पर ट्रेड  कर रहा है.

Gujarat Pipavav share target price

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Gujarat Pipavav को लेकर नोमुरा ने BUY की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस  (Gujarat Pipavav share target price) 143 रुपए का दिया गया है. बुधवार यानी 8 फरवरी को यह स्टॉक 92 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. टारगेट प्राइस इसके मुकाबले 55 फीसदी से ज्यादा है. नोमुरा ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी ने बाजार के अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया है.आज इस शेयर में 9 फीसदी की तेजी है और यह 100 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 109.40 रुपए और न्यूनतम स्तर 70.30 रुपए है. बीते एक हफ्ते में इस शेयर में 9.25 फीसदी की तेजी आई है. तीन महीने में 12.32 फीसदी का उछाल आया है.

Gujarat Pipavav Q3 Results

दिसंबर तिमाही के रिजल्ट (Gujarat Pipavav Q3 Results) की बात करें तो प्रॉफिट में 89 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 84.4 करोड़ रहा. एक साल पहले समान अवधि में कंपनी को 44.60 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था. इनपुट कॉस्ट बढ़ने के बावजूद हेल्दी टॉपलाइन के कारण प्रॉफिट में तेजी आई है. ऑपरेशनल रेवेन्यू में 49 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 250.6 करोड़ रहा. एक साल पहले यह 168.56 करोड़ रहा. ऑपरेशनल प्रॉफिट में 63.4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 142 करोड़ रहा. मार्जिन में 512 बेसिस प्वाइंट्स का उछाल आया.

देश की पहली प्राइवेट पोर्ट कंपनी

Gujarat Pipavav Port देश की पहली प्राइवेट पोर्ट कंपनी है. यह एक मिडकैप कंपनी है, जिसकी स्थापना साल 1992 में की गई और इसका मार्केट कैप 4800 करोड़ के करीब है. इस कंपनी में प्रमोटर्स के पास 44.01 फीसदी हिस्सेदारी है. FII के पास 22.36 फीसदी और DII के पास 21.55 फीसदी हिस्सेदारी है. पब्लिक के पास 12.09 फीसदी हिस्सेदारी है. यह जानकारी दिसंबर 2022 के आधार पर है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)