Stocks to Buy: नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसज कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर में बुधवार (5 अप्रैल) को शुरुआती कारोबारी में करीब 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली. हालांकि, थोड़ी देर बाद ही मुनाफावसूली का दबाव आया. कंपनी ने अपने चौथी तिमाही (Q4FY23) के बिजनेस अपडेट जारी किए हैं. कंपनी की लोन ग्रोथ में इजाफा हुआ है. वहीं, लोन बुक में 20 फीसदी (YoY) की बढ़ोतरी हुई है. बिजनेस अपडेट के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने बजाज फाइनेंस के स्‍टॉक पर निवेश की स्‍ट्रैटजी जारी की है. लंबी अवधि में बजाज फाइनेंस निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर रहा है.

Bajaj Finance: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मॉर्गन स्‍टैनली ने बजाज फाइनेंस पर 'ओवरवेट' की राय दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 8,000 रुपये रखा है. 4 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 5715 रुपये रहा. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में आगे करीब 40 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

मॉर्गन स्‍टैनली का कहना है कि बजाज फाइनेंस की तिमाही आधार पर लोन ग्रोथ 7.2 फीसदी और सालाना आधार पर 29 फीसदी रही है. यह हमारे अनुमान से बेहतर रही है. F4Q22 में कंपनी का कोर एयूएम 19210 करोड़ रुपये रहा. कंपनी के नए ग्राहकों का एक्विजिशन 31 लाख पर रहा. 

ग्‍लोबल ब्रोकरेज जेफरीज (Jefferies) ने बजाज फाइनेंस पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 7280 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि प्री-र्क्‍वाटर में कोर एयूएम ग्रोथ चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 29  फीसदी रही, जो तीसरी तिमाही में 27 फीसदी थी. दूसरी ओर, Citi ने 6400 के लक्ष्‍य के साथ 'न्‍यूट्रल' की राय दी है. 

Bajaj Finance: 5 साल में 200 फीसदी रिटर्न

बजाज फाइनेंस निवेशकों के लिए लंबी अवधि में मल्‍टीबैगर शेयर साबित हुआ है. बीते पांच साल में शेयर का रिटर्न करीब 200 फीसदी है. 6 अप्रैल 2018 को शेयर का भाव 1938 रुपये पर था. यानी, पांच साल पहले अगर किसी ने शेयर में 1 लाख लगाए होते तो आज उसकी वैल्‍यू करीब 3 लाख रुपये है. हालांकि, बीते एक साल में शेयर करीब 20 फीसदी टूट चुका है. 5 अप्रैल के कारोबार में BSE पर बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 3,48,667 करोड़ रुपये रहा. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)