2-3 दिन में ये ₹222 टच करेगा ये दिग्गज शेयर, ब्रोकरेज ने बनाया टेक्निकल पिक; 1 महीने में 20% भागा
Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने ऐप बेस्ड फूड डिलिवरी कंपनी Zomato के शेयर को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने Zomato में 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में बुधवार (3 जुलाई) को दमदार शुरुआत हुई. बाजार ने एक बार फिर नया हाई बनाया. बाजार में तेजी के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने ऐप बेस्ड फूड डिलिवरी कंपनी Zomato को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने Zomato में 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह दी है.
घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार (3 जुलाई) को रिकॉर्ड हाई पर ओपनिंग हुई है. सेंसेक्स पहली बार 80,000 के पार निकला है और निफ्टी भी पहली बार 24,250 के ऊपर गया है. सेंसेक्स 572 अंक चढ़कर 80,013 पर खुला. निफ्टी 168 अंक चढ़कर 24,291 पर खुला. बैंक निफ्टी 704 अंक खुलकर 52,872 पर खुला.
Zomato: 2-3 दिन में अच्छा मुनाफा
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने Zomato को 2-3 दिन के नजरिए से टेक्निकल पिक बनाया है. स्टॉक के लिए लक्ष्य 222 रुपये रखा है. 2 जुलाई 2024 को शेयर 209 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 6-7 फीसदी उछल सकता है.
Zomato: 1 महीने में 20% उछला शेयर
रिकॉर्ड के साथ खुले बाजार में Zomato में बुधवार को दबाव के साथ कारोबार शुरू हुआ. बाजार खुलते ही शेयर करीब आधा फीसदी कमजोर हुआ. पिछले 1 साल में इस स्टॉक ने शानदार रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर करीब 175 फीसदी उछला है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 63 फीसदी और इस साल अबतक 68 फीसदी रहा. 1 महीने में शेयर करीब 20 फीसदी उछला है. BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 209.90 और लो 73.05 है. कंपनी का मार्केट कैप 1.85 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)