₹100 से कम के ये 2 बैंक शेयर कराएंगे तगड़ा मुनाफा! बजट से पहले Buy का मौका, चेक करें ब्रोकरेज के टारगेट
Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) और IDFC फर्स्ट बैंक के शेयर पर नतीजों के बाद खरीदारी की सलाह दी है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to Buy: बजट से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इस बीच दिसंबर तिमाही (Q3FY23) के नतीजों के बाद कई स्टॉक्स निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) और IDFC फर्स्ट बैंक के शेयर पर नतीजों के बाद खरीदारी की सलाह दी है. दोनों ही स्टॉक्स का मौजूदा भाव 100 रुपये से कम है. यूनियन बैंक पर ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान बैंक की ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस बेहतर हुई है. वहीं, IDFC फर्स्ट बैंक पर ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक का अर्निंग्स मोमेंटम ट्रैक पर है और रिटर्न ऑन एसेट (RoA) आगे और बेहतर होने की उम्मीद है.
Union Bank: ₹100 का लक्ष्य
मोतीलाल ओसवाल ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 100 रुपये रखा है. 23 जनवरी 2023 को स्टॉक का भाव 81.50 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 23 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. पिछले 6 महीने में इस PSU बैंक शेयर में निवेशकों को 112 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. यानी, महज 6 महीने में निवेशकों के 1 लाख रुपये का निवेश 2 लाख से ज्यादा हो गया. बीते एक साल का रिटर्न करीब 91 फीसदी रहा है.
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक का ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस बेहतर है. एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है. अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 107 फीसदी उछलकर 2240 करोड़ रुपये हो गया. लोवर प्रोविजंस और मार्जिन एक्सपेंशन से अक्टूबर तिमाही में अर्निंग्स ग्रोथ दमदार रही है. FY25 तक RoA/RoE का अनुमान 1.0%/16.8% है.
IDFC First Bank: ₹70 का लक्ष्य
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
मोतीलाल ओसवाल ने IDFC फर्स्ट बैंक शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 70 रुपये रखा है. 23 जनवरी 2023 को स्टॉक का भाव 59.30 रुपये पर था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 19 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते 6 महीने में स्टॉक में 63 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न रहा है. वहीं, एक साल में अब तक का रिटर्न 32 फीसदी के आसपास है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान बैंक का अर्निंग्स मोमेंटम ट्रैक पर है. डिपॉजिट में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:17 PM IST