LIC निवेशक ध्यान दें! नतीजों के दम पर दौड़ेगा शेयर, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह; 34% उछल सकता है स्टॉक
Stocks to buy LIC: बेहतर नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने एलआईसी के शेयर (LIC Share) पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की सालाना प्रीमियम ग्रोथ (APE) सामान्य रही है.
Stocks to buy LIC: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के स्टॉक में सोमवार (13 फरवरी) को शुरुआती सेशन में 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई. इंश्योरेंस कंपनी के दूसरी तिमाही (Q2FY23) के नतीजे दमदार रहे थे. दिसंबर 2022 तिमाही में LIC के मुनाफे में जबरदस्त उछाल आया है. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर LIC का मुनाफा कई गुना बढ़ा है. कंपनी के प्रीमियम इनकम में भी इजाफा हुआ है. बेहतर नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने एलआईसी के शेयर (LIC Share) पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की सालाना प्रीमियम ग्रोथ (APE) मॉडरेट रही है.
LIC: 34% मिल सकता है रिटर्न
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने LIC पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 830 रुपये रखा है. 10 फरवरी 2023 को शेयर का भाव 620 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 34 फीसदी का तगड़ा उछाल आ सकता है. बीते एक साल में शेयर में 30 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है.
LIC: क्या है ब्रोकरेज की राय
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि LIC ने सभी स्तरों पर इंडस्ट्री में अपनी लीडिंग पोजिशन बनाए रखी है. सबसे ज्यादा मुनाफे वाले प्रोडक्ट कैटेगरी में ग्रोथ बनाए रखी है. खासकर प्रोटेक्शन, नॉन-पीएआर और सेविंग्स एन्युटी से ग्रोथ अच्छी रही है. हालांकि, इतने बड़े संगठन को कुछ बड़े बदलाव जैसेकि एक व्यापक एग्जीक्यूशन प्लान की जरूरत है. हमारी उम्मीद है कि FY23-25 के दौरान APE में LICI 15 फीसदी सीएजीआर बनाए रख सकता है. इससे 21 फीसदी VNB CAGR देखने को मिल सकती है. LICI 0.6x FY24E EV पर ट्रेड कर रहा है.
LIC: कैसे रहे नतीजे
सरकारी बीमा कंपनी LIC को दिसंबर 2022 तिमाही में 6,334.19 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 234.91 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि मुनाफे का आंकड़ा सितंबर तिमाही के मुकाबले कमजोर है, क्योंकि Q2 में LIC को 15,952.49 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था. कंपनी के नेट प्रीमियम इनकम में 14.5% की बढ़त दर्ज की गई, जोकि 1.11 लाख करोड़ रुपये रही.
बता दें, LIC का शेयर 17 मई 2022 को BSE पर स्टॉक 9 फीसदी डिस्काउंट के साथ 867 रुपये और NSE पर 8 फीसदी डिस्काउंट के साथ 872 रुपये पर लिस्ट हुआ. LIC आईपीओ का इश्यू प्राइस 949/शेयर था, जिसमें रिटेल निवेशकों को 45 रुपये और पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपये का डिस्काउंट मिला. वहीं, 1 जनवरी 2023 को B SE पर 582.45 रुपये के रिकॉर्ड लो लेवल पर आ गया. इस तरह शेयर अपने इश्यू प्राइस से 35 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. शेयर ने 17 मई 2022 को 52 हफ्ते का हाई (920 रुपये) बनाया था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें