₹90 के इस मल्टीबैगर PSU बैंक शेयर में खरीदारी का मौका, 6 महीने में दे चुका है 155% रिटर्न; नोट करें अगला टारगेट
Stocks to buy: मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने सरकारी क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UNBK) के स्टॉक्स पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि इस PSU बैंक की बिजनेस परफॉर्मेंस ट्रैक पर है. बीते एक साल में यह स्टॉक निवेशकों के मल्टीबैगर साबित हुआ है.
Stocks to buy: US फेड की ओर से ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी का असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स, निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही. बैंक शेयरों में अच्छी-गिरावट देखने को मिली. बाजार में इस गिरावट के बीच Q2 नतीजों के बाद एनॉलिस्ट मीट के बाद कुछ बैंकिंग स्टॉक्स निवेश के लिहाज से आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने सरकारी क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UNBK) के स्टॉक्स पर खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि एनॉलिस्ट मीट में कंपनी मैनेजमेंट ने बैंक की ओर से उठाए गए इनीशिएटिव्स की जानकारी दी, जिसका पॉजिटिव असर बैंक की ग्रोथ पर देखने को मिलेगा. ब्रोकरेज का कहना है कि इस PSU बैंक की बिजनेस परफॉर्मेंस ट्रैक पर है. बीते एक साल में यह स्टॉक निवेशकों के मल्टीबैगर साबित हुआ है.
Union Bank: ₹100 का टारगेट
मोतीलाल ओसवाल ने 100 रुपये के टारगेट के साथ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. 15 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 4.8 फीसदी गिरकर 89.75 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह करंट प्राइस से आगे निवेशकों को शेयर में 11 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है. बीते 6 महीने की परफॉर्मेंस देखें, तो यह शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है. इस दौरान अब तक निवेशकों को करीब 155 फीसदी का जोरदार रिटर्न इस सरकारी बैंक शेयर में मिला है. जबकि इस साल अब तक (YTD) रिटर्न 103 फीसदी है.
Union Bank: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि पिछली कुछ तिमाहियों में बैंक का प्रदर्शन बेहतर रहा है. मजबूत NII, मार्जिन्स में इजाफा अन्य इनकम में बढ़ोतरी और प्रोविजन्स में नरमी के चलते बैंक की अर्निंग्स बेहतर हुई है. अच्छी रिकवरी और अपग्रेड्स के चलते फ्रेश स्लिपेज कम हुई है. इसके चलते एसेट क्वालिटी रेशियो बेहतर हुआ है.
ब्रोकरेज फर्म ने बताया कि एनॉलिस्ट मीट में बैंक मैनेजमेंट ने बैंक की ओर से उठाए जा रहे इनीशिएटिव्स की जानकारी दी. इसमें अंडरराइटिंग स्टैंडर्ड को बेहतर बनाना, बैड एसेट्स का समय में रिजॉल्यूशन, क्रेडिट और डिपॉजिट ग्रोथ में इजाफा करने के साथ-साथ ऑपरेशन मानकों को बेहतर बनाने पर बैंक का फोकस है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business लाइव टीवी