Stocks to buy: प्राइवेट सेक्‍टर के HDFC बैंक के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की सलाह दी है. HDFC और HDFC बैंक की मर्जर प्रक्रिया जिस तरह आगे बढ़ ही है, बैंक शेयर आकर्षक नजर आ रहा है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि मर्जर प्रक्रिया ट्रैक पर है और इसके पूरा हो जाने पर HDFC बैंक को ग्रोथ के कई नए अवसर मिलेंगे. बैंक धीरे-धीरे बड़ा, मजबूत और फास्‍ट हो रहा है. न्‍यू ऐज बैंकिंग की अगुवाई करने के लिए यह तैयार है. पिछले एक साल में शेयर की परफॉर्मेंस देखें, तो स्‍टॉक में करीब 18 फीसदी का उछाल आ चुका है.

HDFC Bank: 1950 है अगला टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल ने एचडीएफसी बैंक पर 1950 के लक्ष्‍य के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. 25 मई 2023 को बैंक का शेयर 1610 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 21 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. इस साल शेयर में करेक्‍शन देखने को मिला. 2023 में अब तक शेयर का रिटर्न करीब 1 फीसदी से ज्‍यादा निगेटिव रहा है.

HDFC Bank: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि HDFC बैंक दमदार ग्रोथ हासिल करने के लिए तैयार है. नए इनीशिएटिव्‍स, ब्रांच और डिजिटाइजेशन के विस्‍तार से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा. बैंक ने अपने पीयर ग्रुप के मुकाबले मजबूत बिजनेस ग्रोथ हासिल की है. जिसका नतीजा है कि बैंक का मार्केट शेयर लगातार बढ़ रहा है.

ब्रोकरेज हाउस का कहना है, रिटेल सेगमेंट से बैंक को  लगातार ग्रोथ मिल रहा है. इसके साथ-साथ कॉमर्शियल और रूरल बैंकिंग बिजनेस में भी तेजी देखने को मिली है. बैंक का एसेट क्‍वालिटी रेशयो बेहतर है. रीस्‍ट्रक्‍चर्ड बुक लोन का 31bp रह गया है. FY23-25 के दौरान करीब 19 फीसदी PAT CAGR देखने को मिल सकता है. इसमें रिटर्न ऑन एसेट करीब 2 फीसदी रहने की उम्‍मीद है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें