Stocks to buy: घरेलू शेयर बाजार सोमवार (5 दिसंबर) को कारोबारी हफ्ते के पहले दिन लगभग सपाट बंद हुए. सेंसेक्स में 33 अंक की गिरावट रही, जबकि, निफ्टी 5 अंक बढ़कर 18701 पर बंद हुआ. बाजार के रुख में गोल्‍ड फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली. Gold NBFC मण्‍णापुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के शेयर में 3.6 फीसदी की तेजी देखने को मिली. वहीं, मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) के स्‍टॉक में भी हल्‍की बढ़त रही. ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) ने गोल्‍ड फाइनेंस कंपनियों पर अपनी निवेश स्‍ट्रैटजी जारी की है. ब्रोकरेज का कहना है कि बाजार में गोल्‍ड फाइनेंस करने वाली कंपनियों के कुछ स्‍टॉक निवेश के नजरिए से आकर्षक वैल्‍युएशन पर हैं. इनमें मण्‍णपुरम फाइनेंस और मुथूट फाइनेंस भी शामिल हैं.

Gold NBFCs पर मॉर्गन स्‍टैनली की राय 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मॉर्गन स्‍टैनली का कहना है कि गोल्‍ड लेंडिंग बिजनेस सुपरनॉर्मल ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी) वाला बिजनेस हो गया है. हालांकि, इसकी ग्रोथ कम है और बैंकों की तरफ से गोल्‍ड फाइनेंस कंपनियों को तगड़ा कॉम्पिटिशन मिल रहा है. ऐसे में प्रोडक्‍ट डायवर्सिफिकेशन से गोल्‍ड फाइनेंस कंपनियों की ग्रोथ आ सकती है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि जहां तक डायवर्सिफिकेशन की बात है मण्‍णापुरम बेहतर स्थिति में नजर आ रहा है. इसके वैल्‍युएशन मल्‍टीपल्‍स भी आकर्षक हैं. 

इन 2 शेयरों पर लगाएं दांव

मॉर्गन स्‍टैनली ने मण्‍णापुरम फाइनेंस में 150 रुपये के लक्ष्‍य के साथ 'ओवरवेट' की सलाह दी है. 5 दिसंबर 2022 को कंपनी का शेयर 123.7 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में 26 रुपये या करीब 21 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. इस साल अबतक शेयर में करीब 26 फीसदी की गिरावट रही है. 

मॉर्गन स्‍टैनली ने मुथूट फाइनेंस पर 'इक्‍वलवेट' की राय बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट 1150 रुपये रखा है. 5 दिसंबर 2022 को शेयर का भाव 1,137 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब एक फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है. इस साल अब तक शेयर में 26 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट रही है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें