Stocks to Buy: शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. बाजार की इस तेजी में अगर आप पोर्टफोलियो चमकाना चाहते हैं, तो जबरदस्त मौका है. क्योंकि देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्नग स्टैनली ने खरीदारी की राय दी है. साथ ही शेयर पर 28 फीसदी के अपसाइड का टारगेट भी दिया है. 

SBI के शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस ने SBI के शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग की है. साथ ही शेयर पर 715 रुपए का टारगेट दिया है. इसके अलावा गोल्डमैन सैश ने भी शेयर पर 788 रुपए का टारगेट दिया हगै. बता दें कि शेयर शुक्रवार को 561 रुपए के बाव पर बंद हुआ था. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबकि शेयर बीते 2 महीने में करीब 13% टूट चुका है. 

SBI के दमदार तिमाही नतीजे

मॉर्गन स्टैनली ने SBI के शेयर पर पॉजिटिव रेटिंग दिया है, क्योंकि बैंक ने तिमाही नतीजों में दमदार प्रदर्शन किया है. इसमें बैलेंसशीट अच्छी रही और मार्जिन में सुधार बरकरार है. ब्रोकरेज ने FY24/25 में रिटर्न ऑन असेट (RoA) 0.9% रहने का अनुमान दिया है. 

SBI के लिए पॉजिटिव ट्रिगर्स 

  • सेक्टर की ग्रोथ में लगातार सुधार हो रहा है
  • काफी साल बाद सेक्टर में डबल डिजिट ग्रोथ
  • क्रेडिट ग्रोथ 10 साल में सबसे ज्यादा रही
  • SBI, देश में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में से एक है
  • प्राइवेट बैंकों के मुकाबले वैल्यूएशन अभी भी सस्ता
  • बैंक को सब्सिडियरी की लिस्टिंग का आने वाले दिनों में फायदा होगा
  • नए कारोबार में उतरने से आएगी ग्रोथ

SBI के शेयर का प्रदर्शन

SBI का शेयर NSE पर आधे से ज्यादा फीसदी की मजबूती के साथ 564.80 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर बीते 5 कारोबारी सत्रों में करीब 8% चढ़ चुका है. सरकारी बैंकिंग सेक्टर का ये शेयर बीते 1 साल में निवेशकों को 28% से ज्यादा का तगड़ा रिटर्न दे चुका है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें