SBI निवेशकों की बल्ले-बल्ले, 27% तक मिलेगा रिटर्न! नतीजों के बाद ब्रोकरेज खुश
Written By: तूलिका कुशवाहा
Mon, Nov 11, 2024 01:24 PM IST
SBI Shares: दिग्गज बैंक SBI (State Bank of India) ने पिछले हफ्ते सितंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे पेश किए थे. बैंकिंग सेक्टर में इस सरकारी बैंक के नतीजे इस तिमाही में सबसे अच्छे रहे. इसके बाद बैंकिंग सेक्टर में SBI Top Pick बनता नजर आ रहा है. SBI के Q2 नतीजों पर ब्रोकरेज अपडेट आए हैं और शेयर के प्रति सकारात्मक नजरिया बन रहा है.
1/6
SBI Q2 Results
2/6
Jeffries on SBI
TRENDING NOW
3/6
Morgan Stanley on SB
4/6
CLSA on SBI
ब्रोकरेज ने आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ ₹1075 का टारगेट रखा है, जोकि इसकी पिछली क्लोजिंग 843 के मुकाबले 27% का अपसाइड टारगेट है. ब्रोकरेज के मुताबिक, लोन ग्रोथ मजबूत है, हालांकि डिपॉजिट ग्रोथ में YoY आधार पर थोड़ी गिरावट है. बैंक का एसेट क्वालिटी स्थिर बनी हुई है और मीडियम टर्म में 15%-16% ROE की उम्मीद है.
5/6
Nomura on SBI
6/6