मार्केट गुरु Anil Singhvi ने खरीदारी के लिए चुना ये स्टॉक; कहा - सालभर में मिलेगा 35% तक का रिटर्न, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stocks to Buy: अनिल सिंघवी ने कहा कि इन कंपनियों को दोनों तरह से फायदा मिलता है. ऐसे में शेयर बढ़िया एक्शन दिखा सकता है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में मंथली एक्सपायरी के दिन जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा. बाजार के प्रमुख इंडेक्स ऊपरी स्तरों से फिसलकर सपाट ट्रेड कर रहे. बाजार की इस हलचल में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने वायदा बाजार से दमदार शेयर पिक किया है. उन्होंने Manappuram Finance में खरीदारी की राय दी है. शेयर पर इंट्राडे ट्रेडिंग और पोजीशनल दोनों तरह के टारगेट दिए हैं.
खरीदारी के लिए शेयर
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Manappuram Finance Fut में खरीदारी की सलाह है. शेयर पर 154, 158 और 165 रुपए के टारगेट्स हैं. बता दें कि शेयर को 148 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. Manappuram Finance में खरीदारी के लिए 142 रुपए का स्टॉपलॉस होना चाहिए.
🟢Manappuram Finance Fut में अनिल सिंघवी ने क्यों दी खरीदारी की राय?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 28, 2023
जानिए क्या है टार्गेट्स और स्टॉपलॉस... #AajKe2000 में बनाइए कमाई की बेहतरीन स्ट्रैटेजी@AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy
Live : https://t.co/GwcGD8meUY#WhatsappChannel - https://t.co/Io7LdaWii1 pic.twitter.com/B8oan0pW5h
शेयर में तेजी के ट्रिगर्स
उन्होंने कहा कि शेयर को इसलिए खरीदना है क्योंकि NBFC स्टॉक्स एक बार फिर एक्शन में आ रहे हैं. दूसरा गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों में एक्शन देखने को मिल रहा है. तीसरा ट्रिगर यह है कि इलेक्शन ईयर में लिक्विडिटी बढ़ती है, जिसका फायदा इन कंपनियों को मिलता है. चाहे इनके रिकवरी के एंगल देखें या फिर सिस्टम में लिक्विडिटी आने से कंपनियों को जो कम कॉस्ट पर पैसा मिलता है इसका फायदा मिलेगा.
सालभर में मिलेगा 35% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी ने कहा कि इन कंपनियों को दोनों तरह से फायदा मिलता है. ऐसे में शेयर बढ़िया एक्शन दिखा सकता है. अगर डिलीवरी लेकर छोड़ना चाहते हैं तो 200 रुपए का टारगेट रख सकते हैं. इसके लिए सालभर की अवधि होगी. यानी सालभर में करीब 35 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. इसके लिए 133 रुपए का स्टॉपलॉस होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:59 AM IST