Mamaearth पर लिस्टिंग के बाद आई पहली ब्रोकरेज रिपोर्ट, दिवाली पर निवेश का मौका! जानें क्या है स्ट्रैटेजी
Mamaearth Stock to Buy: प्राइमरी बाजार इस साल की दूसरी छमाही में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा. हर हफ्ते नए IPO खुल रहे और इक्विटी मार्केट लिस्ट हो रहे. ताजा लिस्ट हुए क्वालिटी स्टॉक को ब्रोकरेज भी मुस्तैद हैं.
Mamaearth Stock to Buy: प्राइमरी बाजार इस साल की दूसरी छमाही में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा. हर हफ्ते नए IPO खुल रहे और इक्विटी मार्केट लिस्ट हो रहे. ताजा लिस्ट हुए क्वालिटी स्टॉक को ब्रोकरेज भी मुस्तैद हैं. बीते हफ्ते ही शेयर मार्केट Honasa Consumer यानी Mamaearth की लिस्टिंग हुई, जिस पर ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने कवरेज शुरू करने के साथ निवेश की स्ट्रेटजी दी है.
कवरेज के साथ खरीदारी की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अपनी ताजा रिपोर्ट में Honasa Consumer पर कवरेज शुरू किया. साथ ही स्टॉक पर BUY की रेटिंग दी. शेयर पर इन्वेस्टमेंट के लिहाज से 520 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. जेफरीज़ ने कंपनी की ग्रोथ पर जताया है.
ब्रोकरेज ने शेयर पर क्या कहा?
जेफरिज की ओर से जारी रिपोर्ट में Mamaearth को लेकर कहा की FY23-26E में 27% से जायदा ग्रोथ करने का अनुमान है. कंपनी के नए ब्रांड्स की ग्रोथ मजबूत है. बता दें कि 33% आय ऑफलाइन और नए ब्रांड्स से आती है. इसके अलावा बढ़ते ऑफलाइन कारोबार से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा.
Peers से सस्ता है वैल्युएशन
जेफरीज़ ने कहा कि FY26E में मार्जिन्स डबल डिजिट होने की उम्मीद है. खास बात यह है कि FY25E में EV/Sales पर कंपनी का वैल्युएशंस 6x हो जाएगी. फिलहाल EV/Sales पर सेक्टर की अन्य कंपनियों के मुकाबले डिस्काउंट पर है यानी सस्ती है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)