Hotel Stock to Buy: शेयर बाजार में मंगलवार साल के दूसरे कारोबारी सेशन में तेज गिरावट देखने को मिली है. इस गिरावट में भी चुनिंदा शेयर रॉकेट बने हुए हैं और रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहे हैं. इनमें एक स्‍टॉक होटल सेक्‍टर से लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels) है. इस स्‍मॉल कैप होटल स्‍टॉक को ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (MOSL)  2024 के लिए अपने टॉप पिक में शामिल किया है. साथ ही टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है. ब्रोकरेज का कहना है कि यह शेयर नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है. बीते एक साल में शेयर 55 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दे चुका है.

Lemon Tree Hotels: 2024 के लिए बढ़ा टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MOSL ने लेमन ट्री  होटल्स को 2024 के अपने टॉप पिक में शामिल किया है और खरीदारी की राय दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 135 से बढ़ाकर 150 रुपये प्रति शेयर किया है. 2 जनवरी 2024 को बाजार में गिरावट के बावजूद इस होटल शेयर में शुरुआती सेशन में जबरदस्‍त तेजी आई और स्‍टॉक 10.50 फीसदी से ज्‍यादा उछलकर 52 वीक के नए हाई (133.70) पर पहुंच गया.  पिछले एक साल में इस स्‍टॉक का रिटर्न 55 फीसदी से ज्‍यादा रहा है. जबकि 5 साल के दौरान शेयर में करीब-करीब पैसा डबल हुआ है. 

Lemon Tree Hotels: क्या है MOSL की राय 

मोतीलाल ओसवाल का कहना है, लेमन ट्री होटल्‍स का लक्जरी सेगमेंट में मार्केट शेयर बढ़ाने पर फोकस है. अक्टूबर 23 में कंपनी ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर Aurika Sky City लॉन्च किया. Aurika MIAL की ऑक्यूपेंसी 70% रहने का अनुमान है. FY26 तक अनुमानित आय 320 करोड़ और EBITDA 190 करोड़ रुपये हो सकता है. कंपनी का इंटरेस्‍ट मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट्स पर बढ़ा है. 

कंपनी के पास 3,354 मैनेज्‍ड रूम्‍स की मजबूत पाइपलाइन है. FY27 तक यह कमरे ऑपरेशनल होने की उम्मीद है. कंपनी के पोर्टफोलियो में मैनेज्‍ड रूम्‍स का हिस्सा 55 फीसदी हो जाएगा. FY26 तक मैनेजमेंट फीस 94 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. 

ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी को सेक्टोरल टेलविंड्वस से फायदा होगा. साथ ही NCR/Mumbai जैसे प्रमुख बाजारों में बढ़ते इवेंट्स से फायदा मिलेगा. इन शहरों में  होटल्स की सप्लाई  में ग्रोथ मांग से धीमी रहने का अनुमान है.  FY23-28E के दौरान सप्‍लाई में 2%/6% CAGR से ग्रोथ आ सकती है. FY26 तक RoE 14% से बढ़कर 22%  होने की उम्मीद है. FY23-26 के दौरान रेवेन्‍यू में 21 फीसदी, EBITDA में 22 फीसदी और Adj PAT में 38% CAGR ग्रोथ की उम्‍मीद है. 

  

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)