शेयर बाजार में लगेगी 2Ws स्टॉक्स की रेस, कौन बनेगा कमाई का किंग?
Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) का कहना है, भारतीय ऑटो इंडस्ट्री का सबसे आकर्षक सेगमेंट है. FY24-27 में वॉल्यूम 8 फीसदी के CAGR से ग्रो करने की उम्मीद है.
Stocks to Buy
Stocks to Buy
Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने टू-व्हीलर्स (2Ws) पर अपनी एक रिपोर्ट जारी की है. इंडस्ट्री के दमदार आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने दिग्गज टू-व्हीलर्स कंपनियों पर उनके मार्केट शेयर, मार्जिन और ग्रोथ अनुमान के आधार पर उनके स्टॉक्स पर रेटिंग दी है. इनमें Bajaj Auto, TVS Motor, Hero Motocorp शामिल हैं.
JP Morgan: क्या है 2Ws पर राय
ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) का कहना है, भारतीय ऑटो इंडस्ट्री का सबसे आकर्षक सेगमेंट है. FY24-27 में वॉल्यूम 8 फीसदी के CAGR से ग्रो करने की उम्मीद है. 2W इंडस्ट्री बाकी सभी सेगमेंट को आउटपरफॉर्म करेगी. पैसेंजर व्हीकल्स (PV) सेगमेंट 6 फीसदी CAGR से ग्रो कर सकता है. ठीकठाक इन्वेंटरी लेवल और मजबूत डिमांड से पॉजिटिव संकेत मिल रहे
ब्रोकरेज का कहना है, E-2W में धीमी ग्रोथ से मार्जिन पर दबाव की उम्मीद कम है. Ola के होने के बावजूद Bajaj Auto और TVS Motor मार्किट शेयर गेन कर रहे हैं. नए लॉन्च और डिस्ट्रीब्यूशन चैनल के विस्तार से गैप को कम हो रहा है.
E-2W मार्केट शेयर
कंपनी | FY23 | FY25 YTD |
OLA | 21% | 44% |
TVS Motor | 11% | 16% |
Bajaj Auto | 4% | 13% |
ब्रोकरेज को Diversified Revenue और Market Share Gain वाली कंपनिया फेवरेट बनी हुई हैं. इनमें Bajaj Auto और TVS Motor पसंद है. जबकि Eicher Motors पर सतर्क नरिया है.
Bajaj Auto पर overweight
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जेपी मॉर्गन ने बजाज ऑटो पर ओवरवेट की रेटिंग दी है. टारगेट 10,400 से बढ़ाकर 11,225 किया है. ब्रोकरेज का कहना है, कंपनी का FCF/PAT कन्वर्जन मजबूत है. कंपनी का EV में मौजूदगी और CNG के विस्तार पर फोकस है. FY24-27 EPS 20% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है.
Hero Moto पर Downgrade
ब्रोकरेज ने हीरो मोटोकॉर्प को ओवरवेट से डाउनग्रेड कर न्यूट्रल किया है. टारगेट 5320 रखा है. ब्रोकरेज का कहना है, नए लॉन्च के बावजूद रिटेल मार्केट शेयर लगातार कमजोर हो रहा है. 2W सेगमेंट में रिकवरी में सबसे पीछे है.
TVS Motor पर Upgrade
JP Morgan ने TVS Motor को अपग्रेड किया है. रेटिंग को Neutral से अपग्रेड कर Overweight किया. साथ ही टारगेट 2300 से बढ़ाकर 3050 किया है. लॉन्च सायकिल शुरू होने से कंपनी को फायदा होगा. कंपनी ने गुरुवार को TVS Jupiter 110 लॉन्च की थी. FY26-27E EPS को 5-18% बढ़ाया है.
ब्रोकरेज का कहना है, मैनेजमेंट की मज़बूत गाइडेंस है. त्योहारी सीजन में 15% के ग्रोथ की उम्मीद नजर आ रही है. TVS जल्द नई E-2W लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी की योजना E-3W सेगमेंट में भी उतरने की है. वहीं, UBS ने भी TVS Motor पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 3000 से बढ़ाकर 3200 किया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश संबंधी सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:18 PM IST