मार्केट गुरु Anil Singhvi ने इस शेयर पर दी खरीदारी की राय, कहा - नतीजे शानदार हैं; स्टॉक छुएगा ₹1470 का लेवल
Stocks to Buy: शेयर बाजार में इन दिनों नए रिकॉर्ड हाई बन रहा है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाइफ हाई छू रहे. इस दौरान नतीजों के दम पर बाजार और शेयरों में एक्शन देखने को मिल रहा है.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में इन दिनों नए रिकॉर्ड हाई बन रहा है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाइफ हाई छू रहे. इस दौरान नतीजों के दम पर बाजार और शेयरों में एक्शन देखने को मिल रहा है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ऐसा ही एक शेयर खरीदारी के लिए चुना है, जोकि प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर का स्टॉक है. इस शेयर का नाम इंडसइंड बैंक है. उन्होंने जून तिमाही के नतीजों का एनलिसिस किया और शेयर के लिए टारगेट भी दिए हैं.
शेयर बनाएगा मोटा मुनाफा?
अनिल सिंघवी ने कहा कि IndusInd Bank Fut पर खरीदारी की राय है. शेयर मंगलवार को 1394 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. इसे 1385 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 1410, 1440, 1455 और 1470 रुपए का टारगेट है.
शेयर में क्यों करें खरीदारी?
मार्केट गुरु ने कहा कि बैंक ने कल जून तिमाही के नतीजे जारी किए, जोकि सभी पैरामीटर पर बेहद शानदार हैं. पहली तिमाही में लोन ग्रोथ के आंकड़े काफी मजबूत नजर आएं. यह करीब 20 फीसदी के आसपास है. NIMs भी सवा सात फीसदी के पास स्थिर हैं. बैंक के एसेट क्वालिटी में भी ग्रोथ दर्ज की गई.
शेयर पर ब्रोकरेज हाउस भी बुलिश
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शेयर पर लगभग सभी ब्रोकरेज हाउसेज ने अपग्रेड किया है. इसके तहत शेयर पर 150 से 200 रुपए तक के टारगेट बढ़ाए हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने तो शेयर पर 1800 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. ऐसे में एक से दो दिनों में 50 से 75 रुपए के तेजी बनती दिख सकती है. इसलिए 1-2 दिन के लिए खरीदारी के लिए इंडसइंड बैंक का शेयर बेहतर है. आज अगर ज्यादा गैप से ना खुले तब भी खरीदा जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:09 AM IST