Stocks to BUY: शेयर बाजार में अच्छी रिकवरी देखी जा रही है. निफ्टी में 1.15% की तेजी दर्ज की गई और यह 24500 के ठीक नीचे बंद हुआ. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के बाद बाजार का जोश हाई है. इस रिकवरी वाले बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने 2 स्टॉक्स को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है. पहला स्टॉक Canara Bank और दूसरा पावर सेक्टर का स्टॉक CESC है.

Canara Bank Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट का पहला स्टॉक केनरा बैंक है.  इसके नवंबर फ्यूचर मे खरीद की सलाह है. Canara Bank Fut के लिए 111 रुपए का टारगेट और 102 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. बड़ी बिकवाली के बाद PSU Bank Stocks में अच्छा एक्शन देखा जा रहा है. Q2 रिजल्ट अच्छा रहा था. डिविडेंड यील्ड 3% के करीब है और अपने हाई से अच्छा करेक्ट होने के बाद यह दोबारा चल निकला है.

CESC Share Price Target

एक्सपर्ट का दूसरा स्टॉक पावर सेक्टर की कंपनी CESC है. ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 187 रुपए पर बंद हुआ. 182 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 200 रुपए का टारगेट दिया गया है. 52 वीक्स हाई 212 रुपए और लो 86 रुपए का है. यह कंपनी पावर जेनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में है. बंगाल के अलावा राजस्थान, नोएडा, मालेगांव समेत कई शहरों में पावर डिस्ट्रीब्यूशन का काम है. रिन्यूएबल एनर्जी पर भी कंपनी का फोकस है. ओवरऑल सेक्टर का आउटलुक अच्छा है और कंपनी का ग्रोथ भी ट्रैक पर है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)