Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई के आसपास बने हुए हैं. मंगलवार (17 सितंबर) को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत हैं, हालांकि, अमेरिका में ब्याज दरों पर होने वाली यूएस फेड की मीटिंग के पहले बाजार में थोड़ी सतर्कता आ सकती है.साथ ही कल FIIs ने बड़ी बिकवाली की थी, इससे थोड़ी प्रॉफिटबुकिंग भी देखी जा सकती है, लेकिन स्टॉक्स में भरपूर एक्शन दिखेगा. ट्रिगर्स के चलते कुछ बढ़िया इंट्राडे स्टॉक्स में पैसा लगाने का मौका है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से 1 इंट्राडे स्टॉक में पैसे लगाने की सलाह आई है- Samvardhan Motherson Futures में. नीचे जानिए कि आपको इन शेयरों में किन टारगेट्स के लिए और क्यों पैसे लगाने की सलाह है. 

Buy Samvardhan Motherson Futures:

Samvardhan Motherson के Futures में पैसा लगाने की सलाह है. इसमें 184 पर स्टॉपलॉस लगाना है और 199, 202 पर टारगेट प्राइस रखना है. इसको 190 के लेवल पर खरीदा जा सकता है. कंपनी ने कल बाजार बंद होने के बाद बताया था कि उसका QIP (Qualified Institutions Placement) खुला है. इसका फ्लोर प्राइस 188.85/share रखा गया है, जोकि मौजूदा भाव से 2.5% डिस्काउंट पर है. QIP को अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है.

 Samvardhan Motherson पर आई थी बड़ी खबर

ऑटोमेटिव पार्ट्स बनाने वाली प्रमुख कंपनी संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड ने सोमवार को कहा था कि वह इजरायल की आरईई ऑटोमोटिव लिमिटेड में 1.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर में 11 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी. संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (एसएएमआईएल) अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एमएसएसएल कंसॉलिडेटेड इंक के जरिये आरईई ऑटोमोटिव लिमिटेड में यह हिस्सेदारी लेगी. 

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि 4.122 अमेरिकी डॉलर प्रति शेयर की कीमत पर आरईई ऑटोमोटिव लिमिटेड में पूरी तरह से चुकता आधार पर 11 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की जाएगी. आरईई एक ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो विशेष रूप से वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मॉड्यूल और पूर्ण मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म में विभिन्न वाहन घटकों के डिजाइन, विकास और एकीकरण पर काम कर रही है.