Stocks to BUY: बाजार में इस समय काफी वोलाटिलिटी है. 4 जून के एकबार चुनाव के नतीजे आ जाएं, उसके बाद बाजार एक निश्चित दिशा में नया मोमेंटम बनाएगा. आज हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र है. अगले हफ्ते मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.  JM फाइनेंशियल के तेजस शाह के 3 बेहतरीन Midcap Stocks को अगले 3-12 महीने के लिहाज से निवेशकों के लिए चुना है. 

IDFC First Bank Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगले 6-12 महीने के लिहाज से एक्सपर्ट ने IDFC First Bank को चुना है. आज यह 76 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इस साल इस स्टॉक ने 75 रुपए का लो बनाया है और अभी इसी स्तर पर है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में बैंकिंग सेक्टर अच्छा करेगा. पिछले 9 महीने से इस स्टॉक में कंसोलिडेशन चल रहा है. इमीडिएट आधार पर 75 रुपए और 70 रुपए पर मजबूत सपोर्ट है.  एकबार यह 81 रुपए के स्तर पार करता है तो पहला टारगेट 90 रुपए और दूसरा 100 रुपए का है. वर्तमान स्तर से यह 30 फीसदी से ज्यादा है.

Sumitomo Chemical Share Price Target

पोजिशनल आधार पर एक्सपर्ट ने Sumitomo Chemical को चुना है. यह एग्रो केमिकल स्टॉक 465 रुपए के रेंज में कारोबार कर रहा है. 52 वीक्स 498 रुपए का है. 450-455 के रेंज में स्टॉक ने फ्रेश ब्रेकआउट दिया है. टेक्निकल स्ट्रक्चर अपट्रेंड की तरफ इशारा कर रहा है. मोमेंटम पॉजिटिव है. अगले 6-9 महीनों के लिए 540 रुपए का पहला और 575 रुपए का दूसरा टारगेट है. 424 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. वर्तमान स्तर से टारगेट 23-25 फीसदी ज्यादा है.

KNR Constructions Share Price Target

एक्सपर्ट का तीसरा स्टॉक KNR Constructions है. यह शेयर आज 7 फीसदी की तेजी के साथ 325 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 282 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ पहला 320 और दूसरा 340 रुपए का टारगेट दिया गया है. पहला टारगेट आज पहले ही पूरा हो चुका है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 18 फीसदी, दो हफ्ते में 25 फीसदी और एक महीने में 21 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)