Stocks to BUY: इस हफ्ते शनिवार को भी शेयर बाजार खुला रहेगा. NSE और BSE डिजास्टर रिकवरी साइट की लाइव टेस्टिंग करेगा. इसके लिए 2 मार्च यानी शनिवार को स्पेशल लाइव सेशन का आयोजन किया गया है. इक्विटी और फ्यूचर एंड ऑप्शन, दोनों सेगमेंट में ट्रेडिंग की जाएगी. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कमाई के लिए IDFC First Bank Future को चुना है. अगर आप भी ट्रेडिंग करते हैं तो शनिवार को इस स्टॉक पर नजर रख सकते हैं. यह शेयर 82.70 रुपए पर बंद हुआ.

IDFC First Bank Future Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IDFC First Bank Future मार्च सिरीज के पहले कारोबारी सत्र में डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 82.70 रुपए पर बंद हुआ. अनिल सिंघवी ने पहला टारगेट 84.5 रुपए, दूसरा 86 रुपए और तीसरा 88 रुपए क टारगेट दिया है. 80.75 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. मार्केट गुरु ने कहा कि बैंकिंग शेयरों में जोरदार तेजी बन रही है. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने 90-95 रुपए के स्तर से करेक्शन शुरू किया और 80 रुपए तक फिसल कर आया. अब यहां फिर से तेजी देखी जा रही है. बाजार न्यू ऑल टाइम हाई पर है. बैंकिंग शेयरों की नई तेजी छोटे बैंक्स में ज्यादा रहने की उम्मीद है.

शनिवार को 2 घंटे के लिए खुलेगा बाजार

शनिवार को डिजास्टर रिकवरी साइट की लाइव टेस्टिंग होगी. 2 चरण में टेस्टिंग को पूरा किया जाएगा. प्राइमरी साइट पर पहला ट्रेडिंग सेशन सुबह के 9.15 बजे शुरू होगा और 10 बजे तक ट्रेडिंग की जाएगी. इसके बाद NSE, BSE प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर स्विचओवर करेगा. सुबह के 11.30 बजे दोबारा डिजास्टर रिकवरी साइट पर लाइव ट्रेडिंग होगी जो 12.30 बजे दोपहर में बंद होगी.

जानें शनिवार के लिए ट्रेडिंग टाइम

पहले सेशन के लिए प्री-ओपन सेशन सुबह के 9 बजे से 9.08 के बीच होगा. दूसरे सेशन की ट्रेडिंग के लिए प्री-ओपन सेशन 11.15 बजे से 11.23 के बीच होगा. डिजास्टर साइट पर क्लोजिंग सेशन 12.40 से 12.50 के बीच होगा. रविवार को बाजार बंद रहेगा. सोमवार को हमेशा की बाजार अपने टाइम पर खुलेगा.