₹125 का लेवल 6-12 महीने में टच करेगा ये Small Cap Stock, तुरंत खरीद लें; 5 दिन में 15% उछला
Small cap Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने इस स्मॉलकैप स्टॉक पर 6-12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. बीते 5 दिन में यह शेयर करीब 15 फीसदी उछल चुका है.
Small cap Stocks to Buy: दमदार ग्लोबल संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार (21 नवंबर) को मजबूत रिकवरी देखने को मिली. बाजार में जारी उतार-चढ़ाव और तिमाही नतीजों के बीच चुनिंदा स्टॉक्स में भी ताबड़तोड़ देखी जा रही है. ऐसा ही एक शेयर लॉजिस्टिक स्पेस का गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स लिमिटेड (Gateway Distriparks Ltd) है. ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने इस स्मॉलकैप स्टॉक पर 6-12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. बीते 5 दिन में करीब 15 फीसदी उछल चुका यह शेयर मंगलवार को 52 हफ्ते का नया हाई बनाया. बीते 6 महीने में 68 फीसदी से ज्यादा का रिटर्र इस शेयर में आ चुका है.
Gateway Distriparks: 125 रुपये नया टारगेट
ICICI डायरेक्ट ने Gateway Distriparks पर BUY की सलाह दी है. 6-12 महीने के लिए 125 रुपये का लक्ष्य रखा है. 20 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 107 पर बंद हुआ था. इस तरह इस शेयर में मौजूदा भाव से आगे करीब 17-18 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में शेयर में 55 फीसदी और बीते 6 महीने में 68 फीसदी का रिटर्न मिला है. इस साल अब तक स्टॉक 56 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है.
Gateway Distriparks: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज का कहना है कि टर्मिनल्स की बढ़ोतरी से कंपनी के लिए ग्रोथ की अच्छी संभावनाएं नजर आ रही हैं. नियर टर्म में एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट दोनों ही फ्रंट पर अच्छी तेजी आ रही है. चुनौतियां घटने और रूट के इलेक्ट्रिफिकेशन से मीडियम से लॉन्ग टर्म में बेहतर सुधार आ सकता है. नए लोकेशंस के चलते रेवेन्यू रन रेट ज्यादा है. Q1FY25 से कंपनी के जयपुर ICD का ऑपरेशन शुरू हो सकता है. मैनेजमेंट नियर टर्म में दो और ICD शामिल कर सकता है. दूसरी ओर रोड से रेल शिफ्ट के चलते लॉन्ग टर्म ग्रोथ बनी हुई है. वेस्टर्न DFC 70 फीसदी शुरू हो चुका है और वित्त वर्ष 2025 तक यह पूरा रूट ओपन हो जाएगा.
बता दें, गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स (GDL) लॉजिस्टिक्स वर्टिकल्स जैसेकि कंटेनर ट्रेन ऑपरेटर्स (CTO), कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स, कंटेनर फ्रेट स्टेशंस में मौजूद है. रेल सेगमेंट से कंपनी का 78 फीसदी से ज्यादा रेवेन्यू आता है. कंपनी के पास 5 इंटरमॉडल टर्मिनल्स है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइरज से परामर्श कर लें.)