Stocks to Buy: ये 3 शेयर 1-3 महीने में कराएंगे तगड़ी कमाई! 25% तक रिटर्न के लिए लगा सकते हैं दांव
Stocks to Buy: HDFC सिक्युरिटीज ने 3 स्टॉक्स में पोजिशनल कॉल दी है. इन शेयरों में अगले एक से तीन महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह है. इन स्टॉक्स में जुब्लिएंट इनग्रेविया (Jubilant Ingrevia), एंजल वन (Angel one) और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) शामिल हैं.
Stocks to Buy: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार (6 अक्टूबर 2022) को लगातार दूसरे कारोबारी दिन बढ़त दर्ज की गई. मेटल, आईटी और रियल्टी शेयरों में उछाल रहा. बदलते ग्लोबल सेंटीमेंट्स के दम पर बीते कुछ दिनों में बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. उतार-चढ़ाव के इस दौर में टेक्निकल चार्ट पर कुछ शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस HDFC सिक्युरिटीज ने 3 स्टॉक्स में पोजिशनल कॉल दी है. इन शेयरों में अगले एक से तीन महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह है. इनमें जुबिलेंट इंग्रेविया (Jubilant Ingrevia), एंजल वन (Angel one) और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) हैं. इन तीनों शेयरों में 25 फीसदी तक का अपसाइड देखने को मिल सकता है.
Jubilant Ingrevia
रेटिंग: Buy
टारगेट: 580/635
स्टॉप लॉस: 497
बाइंग रेंज: 534-545
CMP: 547
टाइम फ्रेम: 1-3 महीने
अनुमानित अपसाइड: 16 फीसदी
ब्रोकरेज की राय: जुबिलेंट इंग्रेविया के वीकली टाइमफ्रेम चार्ट से इस हफ्ते एक सस्टनेबल अपमूव दिखाई दे रहा है. स्टॉक की मौजूदा कीमत 535 रुपये के लेवल पर डाउन स्लोपिंग ट्रेंड लाइन के अहम रेसिस्टेंस के ऊपर की ओर ब्रेकआउट कर सकती है. ऐसे में इस रेसिसस्टेंस के ऊपर एक सस्टेनेबल मूव से आगे स्टॉक में तेजी आ सकती है. वॉल्यूम और डेली RSI पॉजिटिव संकेत दे रहे हैं. कुल मिलाकर JUBLINGREA के चार्ट पैटर्न से लॉन्ग ट्रेडिंग के मौके दिखाई दे रहे हैं.
Angel One
रेटिंग: Buy
टारगेट: 1727/1921
स्टॉप लॉस: 1339
बाइंग रेंज: 1470-1541
CMP: 1,536
टाइम फ्रेम: 1-3 महीने
अनुमानित अपसाइड: 25 फीसदी
ब्रोकरेज की राय: एंजल वन का स्टॉक हाल ही में 2022 के इंटरमीडिएट हाई से करेक्ट हुआ है. अप्रैल 2022 में स्टॉक ने हाई बनाया था. जून 2022 में शेयर को 1066 के लेवल पर सपोर्ट मिला. अच्छे वॉल्यूम के चलते शेयर 1469 के पिछले हाई से ऊपर निकल गया. ट्रेक्निकल इंडिकेटर्स पॉजिटिव संकेत दे रहे हैं. शेयर 20 दिन और 50 दिन SMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है. आने वाले हफ्तों में स्टॉक में तेजी आने की क्षमता है.
Bajaj Finserv
रेटिंग: Buy
टारगेट: 1820/2000
स्टॉप लॉस: 1600
बाइंग रेंज: 1660-1719
CMP: 1,711
टाइम फ्रेम: 1-3 महीने
अनुमानित अपसाइड: 17 फीसदी
ब्रोकरेज की राय: सितंबर 2022 में शेयर ने 1844 का इंटरमीडिएट हाई बनाया था. यहां से स्टॉक में करेक्शन आया और सितंबर के आखिर में शेयर को 1621 के लेवल पर सपोर्ट मिला. उसके बाद से शेयर में बाउंस बैक देखने को मिला है. 1699 के हाई बनाने के बाद से शेयर में अपट्रेंड दिखाई दिया. टेक्निकल सेटअप पॉजिटिव है. शेयर में आने वाले हफ्तो में तेजी दिखाने की क्षमता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में ट्रेडिंग की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)