2 महीने में ये 3 शेयर करा सकते हैं तगड़ी कमाई; तुरंत चेक करें टारगेट, स्टॉपलॉस
Stocks to buy for Positional Traders: HDFC सिक्युरिटीज ने अगले 2 महीने तक के लिए पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए क्वॉलिटी शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें बायोकॉन (Biocon), IPCA लैब, और इंटलेक्ट डिजाइन एरिना (Intellect Design Arena) शामिल है.
Stocks to buy for Short Term
Stocks to buy for Short Term
Stocks to buy for short term: शेयर बाजार में शॉर्ट टर्म में कुछ चुनिंदा शेयर तगड़ा मुनाफा करा सकते हैं. HDFC सिक्युरिटीज ने शुक्रवार को अगले 2 महीने तक के लिए पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए 3 क्वॉलिटी शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें बायोकॉन (Biocon), IPCA लैब, और इंटलेक्ट डिजाइन एरिना (Intellect Design Arena) शामिल है. ब्रोकरेज ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए इन शेयरों में टारगेट, स्टॉपलॉस और अनुमानित रिटर्न की डीटेल दी है.
Biocon
Biocon के शेयर पर खरीदारी की सलाह है. टारगेट 324 रुपये प्रति शेयर है. स्टॉप लॉस 257.9 रखना है. ब्रोकरेज ने टाइम होरिजन 2 महीने तक का रखा है. 15 सितंबर 2023 को भाव 276.30 था. इस तरह, अगले 2 महीने में शेयर 17.26 फीसदी का रिटर्न दे सकता है.
IPCA Lab
IPCA Lab के शेयर पर खरीदारी की सलाह है. टारगेट 1045 रुपये प्रति शेयर है. स्टॉप लॉस 852 रखना है. ब्रोकरेज ने टाइम होरिजन 2 महीने तक का रखा है. 15 सितंबर 2023 को भाव 932 था. इस तरह, अगले 2 महीने में शेयर 12.12 फीसदी का रिटर्न दे सकता है.
Intellect Design Arena
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intellect Design Arena के शेयर पर खरीदारी की सलाह है. टारगेट 750 रुपये प्रति शेयर है. स्टॉप लॉस 680 रखना है. इस शेयर के लिए ब्रोकरेज ने टाइम होरिजन10 दिन तक का रखा है. 15 सितंबर 2023 को भाव 717 था. इस तरह, अगले 2 महीने में शेयर 4.4 फीसदी का रिटर्न दे सकता है.
हफ्ते के आखिरी सेशन नए शिखर पर बाजार
शेयर बाजार ने कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन नया रिकॉर्ड हाई बनाया. इंट्राडे में निफ्टी ने पहली बार 20,222 और सेंसेक्स ने 67,927 का स्तर टच किया. अंत में BSE सेंसेक्स 319 अंक ऊपर 67,838 पर और निफ्टी 89 अंक चढ़कर 20,192 पर बंद हुए. रिकॉर्ड तोड़ रैली में ऑटो स्टॉक्स ने जोश भरा. NSE पर निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.58% ऊपर पहुंचा. निफ्टी में बजाज ऑटो का शेयर 6.3% की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे. इसी तरह हीरो मोटोकॉर्प और M&M में 2-2 फीसदी की तेजी रही.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:04 PM IST