Stocks to buy: कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स सेक्‍टर की कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी हैवेल्‍स इंडिया (Havells India) के शेयर में शुक्रवार (8 सितंबर) को जोरदार तेजी देखी गई. कारोबार के आखिर में स्‍टॉक 5.95 फीसदी उछलकर 1,452 रुपये पर बंद हुआ. सेशन के दौरान स्‍टॉक ने 1,454 पर 52 हफ्ते का नया हाई बनाया. बिजनेस और ग्रोथ आउटलुक के दम पर शेयर लगातार तेजी दिखा रहा है. 1 महीने में शेयर 11 फीसदी उछल चुका है.

UBS का भरोसा Havells पर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज UBS ने Havells पर Buy की रेटिंग के साथ 1900 का लक्ष्य दिया है. मौजूदा भाव से स्‍टॉक में 30% से जायदा का अपसाइड देखने को मिल सकता है. 2023 में अब तक शेयर करीब 32 फीसदी उछल चुका है. जबकि बीते 1 साल का रिटर्न 8 फीसदी के आसपास है. NSE पर मार्केट कैप 90,993 करोड़ रुपये रहा. 

क्‍या है ब्रोकरेज की राय

UBS का कहना है, बढ़ते इलेक्ट्रिफिकेशन से ग्रोथ के जबरदस्‍त मौके हैं. टियर 2, टियर 3 में इलेक्ट्रिफिकेशन के बढ़ने से ग्रोथ को सपोर्ट मिल रहा है. इन-हाउस मैन्‍युफैक्‍चरिंग से कंपनी को क्वालिटी और कॉस्ट्स में फायदा है.  कंपनी का फोकस एक्सपोर्ट्स पर भी है. इसके अलावा मल्‍टी फॉर्मेट रिटेल डिस्ट्रिब्‍यूशन से फायदा है. एक से ज्‍यादा ब्रांड्स से कंपनी की ग्रोथ को सपोर्ट मिल रहा है. 

ग्‍लोबल ब्रोकरेज का कहना है, Lloyds के मुनाफे में रिकवरी की उम्मीद है. Lloyds के कामकाजी level पर ब्रेक इवन अगले साल में हो सकता है. मार्जिन रिकवरी पर भरोसा है. डिमांड मजबूत बनी हुई है. UBS का मानना है कि आने वाले 12-24 महीनो के लिए यह शेयर बेस्‍ट प्‍ले हो सकता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें