Stocks to buy: ग्‍लोबल सेंटीमेंट्स के चलते घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. सोमवार (28 नवंबर) को बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई लेकिन थोड़ी देर बाद अच्‍छी रिकवरी देखने को मिली. बाजार में रिकवरी के बीच NBFC स्‍टॉक एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (SBI Cards and Payment Services Ltd) के शेयर में करीब 1.5% से ज्यादा की गिरावट है. हालांकि, बीते 1 महीने में शेयर 9 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने एसबीआई कार्ड्स के बिजनेस आउटलुक को देखते हुए अपनी निवेश स्‍ट्रैटजी जारी की है. ब्रोकरेज हाउसेस का मानना है कि एसबीआई कार्ड्स के शेयर आउटपरफॉर्म कर सकता है.

SBI Cards: क्‍या है ग्‍लोबल ब्रोकरेज की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) ने एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड के स्‍टॉक पर ओवरवेट की राय दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,100 रुपये है. ब्रोकरेज का कहना है कि इंडस्‍ट्री के लिए मंथली स्‍पेडिंग 5.5% (MoM)/ 28% (YoY) बढ़ी है. एसबीआई कार्ड्स की बात करें, तो कंपनी की मंथली स्‍पेंडिंग सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़ा है, जबकि मंथली आधार पर फ्लैट रहा है. बैंक ने अपना मार्केट शेयर 18 फीसदी पर बनाए रखा है. मॉर्गन स्‍टैनली का कहना है कि रिजर्व बैंक (RBI) का डेली स्‍पेंडिंग डेटा इंडिकेटिव है न कि कॉम्प्रिहेंसिव. वहीं अक्‍टूबर के हायर बेस के चलते मंथली बेसिस पर कुछ स्‍लोडाउन आ सकता है. 

  

क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) ने SBI कार्ड्स एंड पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड पर 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर 1080 रुपये का लक्ष्‍य रखा है. वहीं, मैक्‍वायरी (Macquarie) ने 1200 के टारगेट के साथ एनबीएफसी स्‍टॉक पर 'आउटपरफॉर्म' की राय बरकरार रखी है.

SBI Cards: 49% मिल सकता है रिटर्न

SBI कार्ड्स एंड पेमेंट्स पर मैक्‍वायरी सबसे ज्‍यादा बुलिश है. उसने 1200 प्रति शेयर का लक्ष्‍य रखा है. 25 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 807 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर में आगे करीब 49 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. इस साल अबतक शेयर में करीब 12 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

 

Zee Business लाइव टीवी