Stock to Buy: 71% तक मुनाफे के लिए खरीद सकते हैं ये शेयर, ग्लोबल ब्रोकरेज HBSC ने दिया ये टारगेट
Stock to Buy: ब्रोकरेज फर्म HSBC ग्लोबल रिसर्च ने जोमैटो के शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. हालांकि, टारगेट प्राइस घटाया है. ब्रोकरेज का मानना है कि तीसरी तिमाही कंपनी के लिए थोड़ा चैलेंज रह सकता है, लेकिन प्रॉफिटिेबिलिटी में सुधार जारी रहने की उम्मीद है.
Stock to Buy: बजट से पहले ग्लोबल सेंटीमेंट्स के चलते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखा रहा है. ऐसे में निवेश के नजरिए से स्टॉक्स को तलाश कर रहे हैं, तो ऐप बेस्ड फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) शेयर पर दांव लगा सकते हैं. ब्रोकरेज फर्म HSBC ग्लोबल रिसर्च ने जोमैटो के शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. हालांकि, टारगेट प्राइस घटाया है. ब्रोकरेज का मानना है कि तीसरी तिमाही कंपनी के लिए थोड़ा चैलेंज रह सकता है, लेकिन प्रॉफिटिेबिलिटी में सुधार जारी रहने की उम्मीद है. जोमैटो की पिछले साल जुलाई में लिस्टिंग हुई थी. यह स्टॉक अपने लिस्टिंग प्राइस से करीब 56 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
Zomato: ₹87 का टारगेट
HSBC ग्लोबल रिसर्च ने जोमैटो के शेयर पर BUY की सलाह बनाए रखी है. हालांकि, टारगेट प्राइस 90 रुपये से घटाकर 87 रुपये कर दिया है. 18 जनवरी 2023 को स्टॉक का भाव 51 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 71 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में यह शेयर 60 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.
बता दें, Zomato की शेयर बाजार में लिस्टिंग 23 जुलाई 2021 को हुई थी. आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 76 रुपये था, जबकि यह 115 रुपये पर लिस्ट हुआ. लिस्ट होने के बाद 16 नवंबर 2021 में यह शेयर 169.10 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. हालांकि, उसके बाद से इसमें करेक्शन है. 27 जुलाई 2022 को स्टॉक 40.55 रुपये के ऑल टाइम लो बनाया. रिकॉर्ड हाई से स्टॉक में 64 फीसदी गिरावट आई. लेकिन रिकॉर्ड लो से स्टॉक में शानदार रिकवरी आई है. इस तरह रिकॉर्ड लो से स्टॉक में 26 फीसदी की रिकवरी हो चुकी है.
Zomato: क्या है ब्रोकरेज की राय
HSBC ग्लोबल रिसर्च का कहना है कि 2023 में इंडस्ट्री की ग्रोथ कंपनी के लिए अहम होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि इंडस्ट्री की धीमी रफ्तार और गलाकाट प्रतिस्पर्धा से तीसरी तिमाही (3Q23) में ग्रोथ पर असर हो सकता है, हालांकि प्रॉफिटबिलिटी में सुधार जारी रहने की उम्मीद है. हालांकि, यह सीमित रह सकती है. इस साल ब्लिंकिट बिजनेस जोमैटो की वैल्युएशन में बढ़ाने में मददगार साबित होगा.
HSBC ने तीसरी तिमाही के लिए अनुमान को घटाया है और GOV (ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू) ग्रोथ फ्लैट रह सकती है. Q4 के दौरान रिकवरी देखने को मिल सकती है. FY23/FY24e के लिए MTU (मंथली ट्रांसजैक्टिंग यूजर) ग्रोथ का अनुमान घटाया है और प्रति महीने ऑर्डर फ्रिक्वेंसी बढ़ाया है. बेहतर ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए स्टॉक में खरीदारी की सलाह है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें