आपके पोर्टफोलियो में हैं HDFC Life, SBI Life जैसे इंश्योरेंस स्टॉक? आगे BUY करें या SELL, देखें CLSA की स्ट्रैटजी
Stocks to buy: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. ब्रोकरेज ने बीमा कंपनियों को अपग्रेड किया है. जिन शेयरों पर ब्रोकरेज ने रेटिंग दी है, उनमें HDFC Life, SBI Life, Max Financial, IPRU Life शामिल हैं.
Stocks to buy: भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार (22 मार्च) को मजबूत शुरुआत देखने को मिली. हालांकि, बाद के सेशन में ऊपरी स्तरों से बिकवाली आई है. बाजार की इस उठापटक में कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें हलचल है. लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के शेयरों की बात करें, तो ज्यादातर स्टॉक्स में बुधवार को शुरुआती सेशन में तेजी देखने को मिली है. बजट के बाद से भारतीय जीवन बीमा कंपनियों के शेयरों में 7-24 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. ब्रोकरेज ने बीमा कंपनियों को अपग्रेड किया है. जिन शेयरों पर ब्रोकरेज ने रेटिंग दी है, उनमें HDFC Life, SBI Life, Max Financial, IPRU Life शामिल हैं.
CLSA की जीवन बीमा कंपनियों पर राय
CLSA ने जीवन बीमा कंपनियों को अपग्रेड किया है. ब्रोकेरज का कहना है कि FY23-25 में 5-10% APE (एनुअल प्रीमियम इक्विलेंट) और VNB (वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस) में ग्रोथ संभव है. वित्त वर्ष की पहली छमाही (1HFY24) में फरवरी और मार्च 2023 के pre-buying का इम्पैक्ट दिखेगा. बजट के बाद से भारतीय जीवन बीमा कंपनियों के स्टॉक्स ने 7% -24% की गिरावट दर्ज की है. ब्रोकरेज का कहना है कि आगे टैक्सेबल लिमिट में बदलाव की उम्मीद नहीं है. ग्राहकों को लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स (LTCG) भी मिलने की उम्मीद कम है. IRR (इंटरनल रेट ऑफ रिटर्न) में 30 bps तक की कमी आ सकती है. पहले 115 bps का अनुमान था.
CLSA: लाइफ इंश्योरेंस शेयरों पर नजर
SBI Life
रेटिंग: आउटपरफॉर्म से अपग्रेड कर बाय
टारगेट: 1225 से बढ़ाकर 1325
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
HDFC Life
रेटिंग: अंडरपरफॉर्म से अपग्रेड कर सेल
टारगेट: 460 से बढ़कार 500
Max Financial
रेटिंग: अंडरपरफॉर्म से अपग्रेड कर बाय
टारगेट: 760 से बढ़ाकर 780
ICICI PRU Life
रेटिंग: आउटपरफॉर्म
टारगेट: 460 से बढ़ाकर 485
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:46 PM IST