Power PSU Stocks भागने के लिए हैं तैयार, Traders के लिए बन रहा कमाई का मौका
Trading Stocks: मोतीलाल ओसवाल ने ट्रेडर्स के लिए पावर सेक्टर की दो सरकारी कंपनी- NTPC, IREDA के शेयर में खरीद की सलाह दी है. जानिए इनके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.
Trading Stocks: हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार में बड़ी बिकवाली देखी जा रही है. निफ्टी में 250 अंकों से अधिक गिरावट है और यह 24800 के नीचे कारोबार कर रहा है. पिछले पांच कारोबारी सत्रों से लगातार बाजार तेजी के साथ बंद हो रहा था. अगर आप ट्रेडर्स हैं तो मोतीलाल ओसवाल ने पावर सेक्टर की दो सरकारी कंपनियों के शेयर में कमाई का मौका बताया है. ये शेयर NTPC और IREDA हैं.
IREDA Share Price Target
IREDA के लिए 269 रुपए का टारगेट और 250 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. अभी यह शेयर 256 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. इरेडा का शेयर पिछले 4 कारोबारी सत्रों से लगातार दबाव में कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 310 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. यह कंपनी रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है. हाल ही में इस कंपनी को Navratna का दर्जा भी मिला है.
NTPC Share Price Target
मोतीलाल ओसवाल ने BTST यानी बाय टुडे और सेल टुमोरो के लिए NTPC को चुना है. इस शेयर के लिए 442 रुपए का टारगेट और 414 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. तीन दिनों की लगातार तेजी के बाद आज यह शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. फिलहाल यह 420 रुपए की रेंज में है. आज ही इस स्टॉक ने 426 रुपए का नया ऑल टाइम हाई बनाया है. बता दें कि यह देश की सबसे बड़ी पावर प्रोड्यूसर है और इसे Maharatna का दर्जा मिला हुआ है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:51 PM IST