Stocks to Buy: शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी में 1-1 फीसदी से ज्यादा की उछाल है. बाजार में लौटी तेजी की वजह ग्लोबल मार्केट में लौटी खरीदारी है. तेजी वाले बाजार में अगर आप भी मोटी कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए एक्सपर्ट ने दो शेयरों पर खरीदारी की राय दी है. ये स्टॉक्स शॉर्ट टर्म में मुनाफे की बारिश कर सकते हैं. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने Lemon Tree Hotels और Godawari Power पर खरीदारी की राय है. इसके लिए जरूरी है कि आप टारगेट और शेयर से जुड़े ट्रिगर्स को भी जान लें.

होटल सेक्टर में लौटेगी तेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने Lemon Tree Hotels के शेयर पर खरीदारी की राय है. यह बेहद दमदार फंडामेंटल वाली कंपनी है, जो कि भारत की मिड प्राइस सेगमेंट की दिग्गज होटल चेन है. कंपनी के पास 52 लोकेशन पर 87 होटल हैं. इनमें 8500 कमरे हैं. कंपनी की योजना FY23 में 20 नए होटल्स खोलने की है. 

तीसरी तिमाही में दिखेगा दमदार प्रदर्शन

सितंबर तिमाही काफी अच्छा रहा है. इस दौरान मुनाफा 19 करोड़ रुपए का था, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 33 करोड़ रुपए का घाटा था. इस समय छुट्टियों और शादियों का सीजन है.  ऐसे में इस सेक्टर को काफी फायदा मिल रहा है. ऑक्युपेंसी हाई पर है. होटल्स कोई टैरिफ और डिस्काउंट नहीं दे रहे हैं. ऐसे में होटल्स कंपनियों के तिमाही नतीजे इस बार काफी अच्छे रह सकते हैं. 

कोरोना के चलते होटल शेयरों में बिकवाली रही

दूसरी ओर कोविड के चलते होटल्स स्टॉक्स में काफी बिकवाली देखने को मिली. Lemon Tree Hotels की बात करें तो शेयर हाल ही में 103 रुपए का हाई बनाया था, जो कि फिलहाल 78 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. ऐसे में निवेशकों के लिए एंट्री करने का मौका है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 85 रुपए का टारगेट और स्टॉप लॉस 70 रुपए का होगा.

मेटल सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी पसंद

विकास सेठी ने दूसरा शेयर मेटल सेक्टर से जुड़ी हुई कंपनी Godawari Power को पिक किया है. शेयर 33 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. यह रायपुर के हीरा ग्रुप की कंपनी है. कंपनी मुख्य तौर पर स्टील वायर, आयरन ओर और पैलेट्स बनाती है. दमदार कंपनी है, पूरी तरह से इंटीग्रेटेड है. हाल ही में कंपनी की एक आयरन ओर की माइनिंग शुरू हुई है. 

कंपनी का फंडामेंटल काफी दमदार

Godawari Power पावर कारोबार से भी जुड़ी हुई कंपनी है. हाल ही में सरकार ने स्टील पर एक्सपोर्ट ड्यूटी घटाई है. पैलेट्स के प्राइसेज भी 30-40 फीसदी बढ़े हैं. इसका शेयर अपने हाई से काफी टूट चुका है. शेयर काफी सस्ते वैल्युएशन पर ट्रेड करता है. इस साल अगस्त में कंपनी ने 8.5 रुपए का डिविडेंड भी दिया है. पिछले साल भी 18.5 रुपए का डिविडेंड दिया था. डिविडेंड यील्ड करीब 3 फीसदी के करीब है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

शॉर्ट टर्म के लिए ₹355 का टारगेट

ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन करीब 33 फीसदी है. रिटर्न ऑन इक्विटी 44 फीसदी है. RoA करीब 48 फीसदी है. पिछले 3 साल का PAT CAGR 130 फीसदी है. उन्होंने कहा कि शेयर एक बार फिर मौजूदा स्तरों से तेजी के लिए तैयार है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 355 रुपए का टारगेट और 325 रुपए का स्टॉप लॉस है.