शॉर्ट टर्म में बनेगा पैसा, एक्सपर्ट ने आपके लिए चुनें ये 2 Stocks; जानें टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल
Stocks to BUY: शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने Share India Securities और JK Paper को निवेशकों के लिए चुना है. आइए इनके लिए टारगेट डीटेल जानते हैं.
Stocks to BUY: शेयर बाजार में तेजी का माहौल है. हालांकि, ऊपरी स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग का भी दबाव है. बाजार के जानकारों का कहना है कि अभी निवेशकों को स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन के लिए फोकस करना चाहिए. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए Share India Securities और JK Paper को कैश मार्केट में चुना है. आइए इन स्टॉक्स के लिए टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल जानते हैं.
Share India Securities Share Price
एक्सपर्ट की पहली पसंद Share India Securities है. यह शेयर तीन फीसदी की तेजी के साथ 1720 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. पिछले दो दिनों से इस स्टॉक में जोरदार तेजी देखी जा रही है. एक्सपर्ट ने 1800 रुपए का टारगेट और 1660 रुपए रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 2026 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई है. इस हफ्ते शेयर में करीब 8 फीसदी की तेजी है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 3, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Share India Securities और JK Paper को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #AnilSinghvi #StockMarket pic.twitter.com/CUqGqKCZCA
JK Paper Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद JK Paper है. यह शेयर पौने तीन फीसदी की तेजी के साथ 350 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. पिछले चार कारोबारी सत्रों से लगातार इस शेयर में तेजी है. इस तेजी में 320 रुपए से यह स्टॉक 350 के स्तर को पार किया है. 370 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 340 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 52 वीक्स हाई 452 रुपए है और लो 306 रुपए का है. एक हफ्ते में शेयर में करीब 10 फीसदी की तेजी आई है.
TRENDING NOW
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:15 PM IST