शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए 2 दमदार Stocks, एक्सपर्ट से जानें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stocks to BUY: शेयर बाजार 5 दिनों से लगातार तेजी के साथ बंद हो रहा है. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिहाज से इन 2 स्टॉक्स का चयन किया है. आइए इनके लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
Stocks to BUY: पांच दिनों से लगातार बाजार तेजी के साथ बंद हो रहा है. बुधवार को निफ्टी 22597 अंकों पर बंद हुआ. इस तेजी के ट्रेंड में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट के 2 शेयर जा Ratnaveer Precision Engineering और TD Power Systems को आपकी कमाई के लिए चुना है. यह रेकमेंडेशन पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए है.आइए इनके लिए टारगेट समेत निवेश की पूर डीटेल जानते हैं.
Ratnaveer Precision Target Price
एक्सपर्ट की पहली पसंद Ratnaveer Precision है जो आयरन स्टील प्रोडक्ट्स बनाती है. 3 फीसद की तेजी के साथ यह शेयर 135 रुपए पर बंद हुआ. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 9.3 फीसदी और दो हफ्ते में साढ़े चार फीसदी का उछाल आया है. पिछले 5 कारोबारी सत्रों से लगातार इस स्टॉक में तेजी है. 128 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 150 रुपए का टारगेट दिया गया है.
TD Power Systems Target Price
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद TD Power Systems है. यह शेयर 3.7% उछाल के साथ 352 रुपए पर बंद हुआ. पिछले दो कारोबारी सत्रों से इस स्टॉक में अच्छी तेजी है. वॉल्यूम में भी अच्छी मजबूती है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में करीब 7 फीसदी और दो हफ्ते में 16 फीसदी का उछाल आया है. 330 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 365 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक पर एक्सपर्ट बुलिश है और लॉन्ग टर्म टारगेट 450 रुपए का दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)